Monday, May 12, 2025
HomePush NotificationOperation Sindoor: 'भारत की सेनाओं की धमक रावलपिंडी तक सुनी गई', ऑपरेशन...

Operation Sindoor: ‘भारत की सेनाओं की धमक रावलपिंडी तक सुनी गई’, ऑपरेशन सिंदूर पर बोले राजनाथ सिंह, ‘ये नया भारत है सरहद के पार भी करता है बड़ी कार्रवाई’

Rajnath Singh On Operation Sindoor: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को भारत की सैन्य ताकत और रणनीतिक इच्छाशक्ति का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई से रावलपिंडी तक भारत की धमक सुनाई दी और यह नया भारत है जो सरहद पार भी निर्णायक कार्रवाई करता है।

Rajnath Singh On Operation Sindoor: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को लखनऊ के उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटिग्रेशन एंड टेस्टिंग फैसिलिटी का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन किया. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि 300 करोड़ रुपये की यह सुविधा ‘उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर’ का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और यह आत्मनिर्भर रक्षा विनिर्माण के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. यह विनिर्माण इकाई अंतरिक्ष और रक्षा क्षेत्र के लिए उच्च गुणवत्ता वाली सामग्रियों का उत्पादन करेगी, जिनका उपयोग चंद्रयान मिशन और लड़ाकू विमानों में किया जाएगा.

ऑपरेशन सिंदूर पर राजनाथ सिंह ने कही ये बात

अपने संबोधन में रक्षा मंत्री ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा यह सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं बल्कि भारत की राजनीतिक, सामाजिक और रणनीति इच्छाशक्ति का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए उन भारत विरोधी और आतंकी संगठनों पर कार्रवाई की जिन्होंने भारत माता के माथे पर हमला करके कई परिवारों का सिंदूर मिटा दिया था.

उन्होंने कहा, यह ऑपरेशन आतंकवाद के खिलाफ भारत की मजबूत इच्छाशक्ति और सैन्य शक्ति के दृढ़ संकल्प को भी दर्शाता है. हमने दिखा दिया है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ जब भी कार्रवाई करेगा तो सीमा पार की जमीन भी आतंकवादियों और उनके आकाओं के लिए सुरक्षित नहीं होगी.’

भारत की सेनाओं की धमक रावलपिंडी तक सुनी गई: राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री ने कहा, ‘भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आम नागरिकों को कभी निशाना नहीं बनाया, लेकिन पड़ोसी देश ने भारत के असैन्य क्षेत्रों और उपासना स्थलों को निशाना बनाया. भारतीय सेना ने शौर्य और पराक्रम के साथ-साथ संयम का भी परिचय देते हुए पाकिस्तान के अनेक सैन्य ठिकानों पर प्रहार करके करारा जवाब दिया है. हमने केवल सीमा से सटे सैन्य ठिकानों पर ही नहीं कार्रवाई की बल्कि भारत की सेनाओं की धमक उस रावलपिंडी तक सुनी गई जहां पाकिस्तानी फौज का हेडक्वार्टर मौजूद है…आतंकवाद के ख़िलाफ़ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलते हुए हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि यह नया भारत है जो आतंकवाद के ख़िलाफ़ सरहद के इस पार और उस पार दोनों तरफ़ प्रभावी कारवाई करेगा…”

‘आतंकवाद के ख़िलाफ़ जीरो टॉलरेंस नीति पर चलते हुए हमारे प्रधानमंत्री’

राजनाथ सिंह ने कहा-‘आतंकवाद के ख़िलाफ़ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलते हुए हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि यह नया भारत है जो आतंकवाद के ख़िलाफ़ सरहद के इस पार और उस पार दोनों तरफ़ प्रभावी कारवाई करेगा.”

समारोह में लखनऊ नहीं आ पाने पर बोले राजनाथ सिंह

समारोह में लखनऊ नहीं आ पाने के लिए उन्होंने कहा, ‘कार्यक्रम में आने की इच्छा थी, लेकिन मैं नहीं आ सका. वर्तमान परिस्थितियों में दिल्ली में रहना आवश्यक था. इसलिए ऑनलाइन माध्यम से आपसे जुड़ रहा हूं.’ इसके पहले, रक्षा मंत्रालय ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘इसमें न केवल मिसाइल उत्पादन, बल्कि परीक्षण, इंटिग्रेशन और एयरोस्पेस-ग्रेड घटकों के लिए एक सामग्री परिसर भी शामिल है.’’

यूपी सरकार ने अपने बयान में क्या कहा ?

उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को बयान में कहा था कि यह सुविधा दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों में से एक का निर्माण करेगी, जिसकी रेंज 290 से 400 किलोमीटर और अधिकतम गति मैक 2.8 होगी. साढ़े तीन साल में बनकर तैयार हुई लखनऊ स्थित ब्रह्मोस विनिर्माण इकाई 80 हेक्टेयर में फैली है. इसके लिए जमीन उत्तर प्रदेश सरकार ने निशुल्क उपलब्ध कराई है.

डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर स्थापित करने वाला दूसरा राज्य

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2018 में घोषित ‘उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर’ में 6 नोड हैं-लखनऊ, कानपुर, अलीगढ़, आगरा, झांसी और चित्रकूट जहां रक्षा विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए बड़े निवेश किए जा रहे हैं. इसमें कहा गया कि तमिलनाडु के बाद ‘डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर’ स्थापित करने वाला उत्तर प्रदेश दूसरा राज्य है.

इसे भी पढ़ें: India Pakistan Ceasefire: सीजफायर के बाद किन तीन मुद्दों पर भारत से बातचीत करना चाहता है पाकिस्तान, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बताया

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular