देशों में कारोबर के वातावरण के खुलेपान के बारे में कनाडा की एक संस्था द्वारा प्रकाशित की जाने वाली वार्षिक तुलनात्मक रिपोर्ट, ग्लोबल इकोनामिक फ्रीडम इंडेक्स 2023 में कौनसा देश है नंबर 1 पर और कौन है लास्ट में, चलिए बताते है आपको…
इस लिस्ट में टॉप पर है सिंगापुर, जिसे 83.9 अंक मिले, इसके बाद स्विट्ज़रलैंड 83.8 अंकों से दूसरे स्थान पर है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर 82 अंकों से आयरलैंड ने जगह बनाई है। वहीं चौथे नंबर पर 80.7 अंकों से ताइवान है। 5वां स्थान 78.9 अंकों से न्यूजीलैंड को मिला। इसके बाद छठें स्थान पर 78.6 अंकों से एस्टोनिया ने जगह बनाई है। 7 वें स्थान पर 78.4 अंकों से लक्ज़मबर्ग है। वहीं नीदरलैंड 78 अंकों से 8वें स्थान पर है। इस लिस्ट में 9वें नंबर पर 77.6 अंकों से डेनमार्क है और 10वें नंबर पर 77.5 अंकों से स्वीडन है। भारत की बात करें तो भारत को इस लिस्ट में 52.9 अंकों से 47वां स्थान मिला है।