Thursday, December 25, 2025
HomeNational Newsखेलों में 2014 से पहले की अनियमिततायें खत्म, अब गरीब भी शीर्ष...

खेलों में 2014 से पहले की अनियमिततायें खत्म, अब गरीब भी शीर्ष पर पहुंच सकता है : PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 के बाद खेल विभाग और टीम चयन में अनियमितताएं समाप्त हुई हैं, जिससे गरीब परिवारों के प्रतिभाशाली बच्चे भी शीर्ष स्तर तक पहुंच रहे हैं। ‘सांसद खेल महोत्सव’ को उन्होंने युवा निर्माण से राष्ट्र निर्माण का मजबूत मंच बताया, जहां जीत–हार से परे खेल भावना, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता का विकास हो रहा है तथा समाज की सोच में सकारात्मक बदलाव आया है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि 2014 से पहले खेल विभाग में और टीम चयन में होने वाली अनियमिततायें अब खत्म हो गई है और गरीब परिवारों के बच्चे भी कड़ी मेहनत और प्रतिभा के दम पर शीर्ष स्तर पर पहुंच रहे हैं। युवाओं में खेल संस्कृति और नेतृत्व क्षमता को बढावा देने के लिये आयोजित ‘सांसद खेल महोत्सव’ के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि महोत्सव में शहरों से लेकर गांवों तक हर पृष्ठभूमि के लोगों की सहभागिता दिखाती है कि इसका दायरा और प्रभाव कितना बड़ा है। उन्होंने कहा, यह महोत्सव युवा निर्माण से राष्ट्र निर्माण के मंत्र का मजबूत स्तंभ बना रहा है। सांसद खेल महोत्सव से देश को हजारों की संख्या में प्रतिभाशाली खिलाड़ी मिल रहे हैं। जीत और हार से इतर खेलों से जो खेल भावना सीखने को मिलती है, उसी से सक्षम और अनुशासित युवाओं का निर्माण होता है और ऐसे युवा ही राष्ट्र के भविष्य का निर्माण करते हैं। यह महोत्सव समाज की सोच बदलने में भी अहम भूमिका निभा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, देश के दूर दराज इलाकों से कितने ही उदाहरण आ रहे हैं जो पूरे देश को प्रेरित करते हैं। कहीं कोई दिव्यांग खिलाड़ी चुनौतियों को छोटा बनाकर बुलंदियों को छू रहा है, कहीं किसी मैदान पर कोई बेटी अपने सपनों को पूरा करने में लगी है और सांसद खेल महोत्सव ऐसे खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दे रहा है। उन्होंने कहा कि पहले खेलने पर बच्चों को डांटने वाले समाज में एक दशक के भीतर बदलाव इसलिये संभव हुआ क्योंकि अब माता पिता को अहसास हो गया है कि खेलने से जीवन बर्बाद नहीं होता बल्कि बच्चे खेलों में आगे बढकर अपने परिवार की ही नहीं बल्कि पूरे गांव और समाज की किस्मत बदल सकते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, देश में अब ऐसा इकोसिस्टम बन गया है जहां खिलाड़ियों का चयन पहुंच या परिचय के आधार पर नहीं बल्कि प्रतिभा के आधार पर हो रहा है। उन्होंने कहा, 2014 से पहले खेल विभाग में , टीम चयन में और बुनियादी ढांचे में खेलों के नाम पर होने वाली गड़बड़ी बंद हो चुकी है । गरीब परिवारो के बच्चे भी कम उम्र में शिखर तक पहुंच सकते हैं। कल पंद्रह बीस साल के नौजवानों ने खेल के मैदान पर किसी ने 32 गेंद में शतक जमा दिया, किसी ने 40 गेंद में । यह है इनकी ताकत। उन्होंने कहा, हम अपने युवाओं को खेलने के लिये ज्यादा से ज्यादा मंच दे रहे हैं। खेलो इंडिया के विविध खेलों और सांसद खेल महोत्सव से प्रतिभाओं की पहचान हो रही है। हमारे देश के टियर दो और तीन शहरों में भी विश्व स्तरीय खेल सुविधायें बन रही है। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले देश का खेल बजट 1200 करोड़ रूपये से भी कम था जो अब 3000 करोड़ रूपये से अधिक है। उन्होंने कहा कि टॉप्स (टारगेट ओलंपिक पोडियम) योजना के जरिये खिलाड़ियों को हर महीने 25 से 50 हजार रूपये तक मदद मिल रही है।

मोदी ने कहा, इन सभी प्रयासों का लाभ भी हो रहा है । पिछले कुछ साल में हमारे खिलाड़ियों ने असाधारण प्रदर्शन किया है । तोक्यो ओलंपिक में सात पदक और पेरिस पैरालम्पिक में 29 पदक जीतकर पूरी दुनिया का ध्यान खींचा। एशियाई खेलों में सौ से अधिक पदक जीतकर अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है । भारत के खिलाड़ी वैश्विक खेल मानचित्र पर देश को नयी पहचान दे रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि भारत 2030 में अहमदाबाद में राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन करेगा और पूरी दुनिया की नजरें भारत पर होगी और युवाओं के लिये यह अच्छा मंच होगा । उन्होंने कहा ,‘‘ इसके अलावा 2036 में खेलों के सबसे बड़े आयोजन ओलंपिक की मेजबानी के लिये भी भारत प्रयासरत है और इसमे भारत का प्रतिनिधित्व वे युवा करेंगे जो आज 10 या 12 साल के हैं । हमे अभी से उन्हें तलाशना, तराशना और राष्ट्रीय पटल पर लेकर आना है और इसमें सांसद खेल महोत्सव अहम भूमिका निभा सकता है ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ आज मैं देश के हर खिलाड़ी से कहना चाहता हूं कि आप सिर्फ अपनी जीत के लिये नहीं खेल रहे, आप अपने देश के लिये और तिरंगे के सम्मान और गरिमा के लिये खेल रहे हैं ।’’ सांसद खेल महोत्सव के तहत तीन स्तर की प्रतिस्पर्धा में गांव, ब्लॉक और संसदीय क्षेत्र के स्तर पर खेल होंगे । इसमें पारंपरिक खेलों के अलावा फुटबॉल, वॉलीबॉल और क्रिकेट भी खेला जायेगा। इसके अलावा रस्साकशी, नींबू चम्मच दौड़ और बोरी दौड़ जैसे आयोजन भी होंगे ताकि अधिक से अधिक युवा भाग ले सकें।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular