वस्त्र मंत्रालय के अधीन कार्यरत वस्त्र समिति यानी टेक्सटाइल कमिटी ने टेक्निकल और नॉन टेक्निकल पदों पर भर्ती निकाली है. जो भी उम्मीदवार आवेदन करने के इच्छुक हो ऑफिशियल वेबसाइट textilescommittee.nic.in या ibpsonline.ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Textile Committee Recruitment 2025: आवेदन की लास्ट डेट
टेक्सटाइल कमिटी की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी डेट 31 जनवरी 2025 तय की गई है. जो भी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं. अंतिम तारीख से पहले जरूर अप्लाई कर दें.
Textile Committee Recruitment 2025: पदों का विवरण
टेक्सटाइल कमिटी की इस भर्ती में ग्रुप A, B और ग्रुप C के पद शामिल हैं. जिसमें पद के अनुसार वैकेंसी डिप्टी डायरेक्टर (लेबोरेटरी) के 02 पद, असिस्टेंट डायरेक्टर (लेबोरेटरी) के 04 पद, असिस्टेंट डायरेक्टर (EP&QA)के 05 पद, स्टेटिस्टिकल ऑफिसर के 01 पद, क्वालिटी एश्योरेंस ऑफिसर (EP&QA) के 15 पद, क्वालिटी एश्योरेंस ऑफिसर (लैब) के 04 पद, फील्ड ऑफिसर के 03 पद, लाइब्रेरियन का 01 पद, अकाउंटेंट के 02 पद, जूनियर क्वालिटी एश्योरेंस ऑफिसर (लेबोरेटरी) के 07 पद , जूनियर इनवेस्टिगेटर के 02 पद, जूनियर ट्रांसलेटर के 01 पद, सीनियर स्टेटिस्टिकल असिस्टेंट के 01 पद, जूनियर स्टेटिस्टिकल असिस्टें के 01 पद पर भर्ती की जाएगी.
Textile Committee Recruitment 2025: आयु सीमा
टेक्सटाइल कमिटी की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट की 20 वर्ष से 27 वर्ष और अधिकतम आयु 28 से 35 वर्ष तय की गई है.वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
Textile Committee Recruitment 2025: आवेदन शुल्क
टेक्सटाइल कमिटी की इस भर्ती के लिए ग्रुप A पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, OBC,EWS,ESM कैंडिडेट को 1500 रुपए के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि ग्रुप B और C के लिए आवेदन करने वाले इन वर्गों के उम्मीदवारों को 1000 रुपए के शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को कोई परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा.
Textile Committee Recruitment 2025: कितनी मिलेगी सैलरी
टेक्सटाइल कमिटी की इस भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार वेतन का भुगतान किया जाएगा. पदानुसार कैंडिडेट को 29,200 से 2,08,700 रुपए के वेतन का भुगतान किया जाएगा.
Textile Committee Recruitment 2025 Notification