Tej Pratap Yadav Anushka Yadav: बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने शनिवार को दावा किया कि उनका फेसबुक पेज ‘हैक’ कर लिया गया था. उन्होंने यह दावा सोशल मीडिया मंच पर एक पोस्ट वायरल होने के कुछ घंटों बाद किया गया जिसमें कहा गया था कि वह एक युवती के साथ रिश्ते में हैं. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे की उक्त विवादित फेसबुक पोस्ट अब हटा दी गई है.
मुझे और मेरे परिवार को किया जा रहा बदनाम: तेज प्रताप
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट में कहा, ‘मेरे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म को हैक एवं मेरे तस्वीरों को गलत तरीके से एडिट कर मुझे और मेरे परिवार वालो को परेशान और बदनाम किया जा रहा है. मैं अपने शुभचिंतको और फॉलोवर्स से अपील करता हूं कि वे सतर्क रहें और किसी भी अफ़वाह पर ध्यान न दें.’
मेरे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म को हैक एवं मेरे तश्वीरो को गलत तरीके से एडिट कर मुझे और मेरे परिवार वालो को परेशान और बदनाम किया जा रहा है,मैं अपने सुभचिंतको और फॉलोवर्स से अपील करता हूं कि वे सतर्क रहें और किसी भी अफ़वाह पर ध्यान न दे….
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 24, 2025
वायरल पोस्ट में क्या लिखा था?
फेसबुक पोस्ट में कहा गया था, ‘मैं तेज प्रताप यादव, और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम अनुष्का यादव है! हम दोनों पिछले 12 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं. हमलोग पिछले 12 सालों से रिश्ते में हैं.’
हालांकि, सोशल मीडिया पर लोगों को यह बात पसंद नहीं आई और कई लोगों ने तेज प्रताप (37) पर उनकी शादी को लेकर तंज कसा, जो 2018 में काफी धूमधाम से हुई थी। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि तेज प्रताप ने ‘हैक’ किए गए फेसबुक पेज और पोस्ट के बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है या नहीं।
तेजप्रताप की 2018 में ऐश्वर्या से हुई थी शादी
तेज प्रताप ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती ऐश्वर्या से शादी की थी. हालांकि, कुछ ही महीनों के भीतर ऐश्वर्या ने यह आरोप लगाते हुए घर छोड़ दिया कि उनके पति और ससुराल वालों ने उन्हें घर से निकाल दिया है. इसके बाद, ऐश्वर्या के पिता एवं पूर्व मंत्री चंद्रिका राय ने राजद छोड़ दी और अपनी बेटी की लड़ाई राजनीतिक और कानूनी रूप से लड़ने का संकल्प लिया. दंपति की तलाक याचिका यहां परिवार अदालत में लंबित है. तब से दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं.
इस बीच, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि तेज प्रताप ने ‘हैक’ किए गए फेसबुक पेज और पोस्ट के बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है या नहीं। फिर भी, उन्होंने अपने समर्थकों और अनुयायियों से सतर्क रहने और ‘‘किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने’’ का आग्रह किया।