नई दिल्ली। अक्षय कुमार की आगामी मूवी ‘भूत बंगला’ में बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू की भी एंट्री हो गई है. यह गुड न्यूज खुद एक्ट्रेस ने अपने फैंस के साथ शेयर की है. इस खबर के बाद दर्शकों में मूवी को लेकर क्रेज और बढ़ गया है. परेश रावल, जीशु सेनगुप्ता और वामिका गब्बी अभिनीत यह फिल्म 2 अप्रैल, 2026 को रिलीज होगी.
निर्देशक प्रियदर्शन लंबे समय बाद अक्षय कुमार के साथ अपनी हिट जोड़ी लेकर लौट रहे हैं. अब इस मूवी में तब्बू की एंट्री भी हो गई है. तब्बू ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इस न्यूज को शेयर किया है. एक्ट्रेस ने क्लैपरबोर्ड की एक तस्वीर शेयर की है. जिस पर भूत बंगला लिखा हुआ है. कैप्शन में लिखा है, ‘हम यहां बंद हैं’, रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेत्री अक्षय कुमार की इस मूवी में महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी.
बता दें कि वर्ष 2000 की सुपरहिट कॉमेडी फिल्म ‘हेरा फेरी’ के बाद अक्षय कुमार,परेश रावल और तब्बू एकबार फिर से प्रियदर्शन के साथ काम कर रहे हैं. ‘भूत बंगला’ में अक्षय कुमार और प्रियदर्शन 14 साल से अधिक समय बाद साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने इससे पहले 2010 में प्रदर्शित हुई फिल्म ‘खट्टा मीठा’ में एक साथ काम किया था.