Thursday, May 15, 2025
HomePush NotificationSupreme Court: 'मंत्री होकर किस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं' कर्नल...

Supreme Court: ‘मंत्री होकर किस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं’ कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर MP के मंत्री विजय शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार

Supreme Court ने मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह को कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा कि एक मंत्री होकर वे किस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। बता दें कि बुधवार को हाईकोर्ट ने शाह के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया था, जिसे चुनौती देने शाह सुप्रीम कोर्ट पहुंचे।

Sofia Qureshi: सुप्रीम कोर्ट ने कर्नल सोफिया कुरैशी के संबंध में की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह से गुरुवार को कहा कि वह किस प्रकार की बयानबाजी कर रहे हैं. इससे पहले हाईकोर्ट ने कर्नल कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए शाह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिए थे और इसी फैसले के खिलाफ शाह ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. न्यायालय शाह की याचिका पर 16 मई को सुनवाई करेगा.

सुप्रीम कोर्ट ने लगाई मंत्री को फटकार

प्रधान न्यायाधीश बी आर गवई और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ के समक्ष मामले को तत्काल सूचीबद्ध करने का अनुरोध किया गया. प्रधान न्यायाधीश ने शाह के वकील से कहा, ‘आप किस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. आप सरकार के एक जिम्मेदार मंत्री हैं.’ देश के मौजूदा हालात को देखते उन्हें ज्यादा जिम्मेदार होना चाहिए था. सीजेआई ने यह भी कहा कि ऐसे बयान बार-बार सुनने में आ रहे हैं.

हाईकोर्ट ने मामले पर लिया था स्वत: संज्ञान

दरअसल मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने कर्नल कुरैशी पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले का मीडिया की खबरों के आधार पर बुधवार को ही स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य के पुलिस महानिदेशक को विजय शाह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था.

मंत्री विजय शाह के खिलाफ FIR दर्ज

‘ऑपरेशन सिंदूर’ की जानकारी मीडिया से साझा करने वाली भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में विजय शाह के खिलाफ बुधवार रात प्राथमिकी दर्ज की गई. मंत्री के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की 3 अलग-अलग धाराओं में FIR दर्ज की गई है.

इसे भी पढ़ें: Rajnath Singh Jammu kashmir Visit: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और भारत पाक सीजफायर के बाद पहली बार राजनाथ सिंह पहुंचे श्रीनगर , सुरक्षा हालात की करेंगे समीक्षा

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular