जयपुर। मदरसों को स्मार्ट क्लास से जोड़कर दी जा रही उच्च शिक्षा की कवायद के बीच मदरसा बोर्ड ने एक और बड़ा कदम उठाया है। राजस्थान मदरसा बोर्ड से पंजीकृत मदरसों को सेकंडरी तक अपग्रेड करने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा है। मदरसों में बच्चे अब दसवीं तक तालीम ले सकेंगे। इसके लिए प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार से परमिशन मांगी गई है। पंजीकृत मदरसों में छात्रों को केवल 8वीं कक्षा तक ही तालीम दी जा रही है। वर्तमान में मदरसे पांचवीं और आठवीं स्तर के हैं। इन्हें दसवीं तक क्रमोन्नत करने के लिए सरकार से आग्रह किया गया है। मदरसा बोर्ड के चेयरमैन एमडी चोपदार ने बताया कि 422 अपर प्राइमरी और 3032 प्राइमरी लेवल सहित 3454 पंजीकृत मदरसों में 2 लाख 7 हजार बच्चे अध्ययनरत हैं।
प्रस्ताव को जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद
इस प्रस्ताव पर राजस्थान मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष एमडी चोपदार ने कहा कि मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण योजना के अंतर्गत मदरसों में भवन निर्माण, कंप्यूटर, स्मार्ट क्लास रूम, खेलकूद सामग्री सहित अन्य सुविधाएं दी जा रही हैं, लेकिन मदरसों में छात्रों को आगे की तालीम हासिल करने के लिए किसी अन्य स्कूल का रुख करना पड़ता है। बच्चों की पढ़ाई बिना बाधित हुए एक ही लेयर में चलती रहे, इसलिए सरकार को प्रस्ताव भेजा है। मदरसा बोर्ड के प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो मदरसों को सेकंडरी लेवल तक अपग्रेड किया जा सकेगा। हमें उम्मीद है कि इस प्रस्ताव पर सरकार जल्द सकारात्मक प्रतिक्रिया देगी।