Sunday, March 30, 2025
Homeताजा खबरSouth Korea Forest Fire: दक्षिण कोरिया के जंगल में लगी भीषण आग,...

South Korea Forest Fire: दक्षिण कोरिया के जंगल में लगी भीषण आग, 24 लोगों की मौत, 26 घायल, 5 हजार से ज्यादा लोगों ने घर छोड़ा

South Korea Forest Fire: दक्षिण कोरिया के दक्षिणी क्षेत्रों में तेज हवाओं और शुष्क मौसम के कारण जंगलों में भीषण आग लग गई, जिससे 16 लोगों की मौत और 19 लोग घायल हो गए। 5,500 से अधिक लोगों को अपने घर छोड़ने पड़े।

South Korea Forest Fire: दक्षिण कोरिया के दक्षिणी क्षेत्रों में शुष्क मौसम और तेज हवाओं के बीच जंगलों में आग लगने से कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई जबकि 26 लोग घायल हो गए. सरकारी अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.

43 हजार एकड़ से ज्यादा भूमि आग की चपेट में

एंडोंग और अन्य दक्षिणी शहरों व कस्बों के अधिकारियों ने मंगलवार को स्थानीय निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का आदेश दिया. दूसरी ओर दमकलकर्मी शुष्क हवाओं के कारण लगी आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत कर रहे हैं. आग के कारण 43 हजार एकड़ से अधिक भूमि जलकर राख हो गई और 1,300 वर्ष पुराने बौद्ध मठ समेत सैंकड़ों संरचनाएं तबाह हो गईं.

5500 से अधिक लोगों ने घर छोड़ा

दक्षिण कोरिया के गृह व सुरक्षा मंत्रालय के अनुसार एंडोंग, उसके पड़ोसी कस्बों उइसियोंग व सानशियोंग और उल्सान शहर में 5,500 से अधिक लोगों को अपने घर छोड़ने को मजबूर होना पड़ा है. ये इलाके आग से सबसे अधिक प्रभावित हैं. कोरिया हेरिटेज सर्विस के अधिकारियों ने बताया कि उइसियोंग में लगी आग से सातवीं सदी का बौद्ध मठ गोउंसा जलकर राख हो गया।

9 हजार से ज्यादा दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे

दक्षिण कोरियाई अधिकारियों ने मंगलवार को कहा था कि अग्निशमन कर्मियों ने उन क्षेत्रों में लपटों को बुझा दिया है लेकिन मौसम शुष्क होने और तेज हवा के कारण आग फिर से फैल गई. लगभग 9,000 अग्निशमन कर्मी, 130 से अधिक हेलीकॉप्टर और सैकड़ों वाहन आग बुझाने के काम में लगे हुए हैं.

इस खबर को भी पढ़ें: Stock Market Today: शेयर बाजार ने शुरुआती बढ़त गंवाई, Sensex और निफ्टी फिसले, इन शेयरों में रहा बंपर लाभ

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments