South Korea Forest Fire: दक्षिण कोरिया के दक्षिणी क्षेत्रों में शुष्क मौसम और तेज हवाओं के बीच जंगलों में आग लगने से कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई जबकि 26 लोग घायल हो गए. सरकारी अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.
43 हजार एकड़ से ज्यादा भूमि आग की चपेट में
एंडोंग और अन्य दक्षिणी शहरों व कस्बों के अधिकारियों ने मंगलवार को स्थानीय निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का आदेश दिया. दूसरी ओर दमकलकर्मी शुष्क हवाओं के कारण लगी आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत कर रहे हैं. आग के कारण 43 हजार एकड़ से अधिक भूमि जलकर राख हो गई और 1,300 वर्ष पुराने बौद्ध मठ समेत सैंकड़ों संरचनाएं तबाह हो गईं.
The forest fires in South Korea are out of control! While 15,000 hectares have been reduced to ashes, sadly 15 people have lost their lives. Authorities are mobilizing all resources to fight the fire. #SouthKorea #산불 pic.twitter.com/cUKkNQvhFU
— Mehmet Emre Ozturk (@memreozturk) March 25, 2025
5500 से अधिक लोगों ने घर छोड़ा
दक्षिण कोरिया के गृह व सुरक्षा मंत्रालय के अनुसार एंडोंग, उसके पड़ोसी कस्बों उइसियोंग व सानशियोंग और उल्सान शहर में 5,500 से अधिक लोगों को अपने घर छोड़ने को मजबूर होना पड़ा है. ये इलाके आग से सबसे अधिक प्रभावित हैं. कोरिया हेरिटेज सर्विस के अधिकारियों ने बताया कि उइसियोंग में लगी आग से सातवीं सदी का बौद्ध मठ गोउंसा जलकर राख हो गया।
9 हजार से ज्यादा दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे
दक्षिण कोरियाई अधिकारियों ने मंगलवार को कहा था कि अग्निशमन कर्मियों ने उन क्षेत्रों में लपटों को बुझा दिया है लेकिन मौसम शुष्क होने और तेज हवा के कारण आग फिर से फैल गई. लगभग 9,000 अग्निशमन कर्मी, 130 से अधिक हेलीकॉप्टर और सैकड़ों वाहन आग बुझाने के काम में लगे हुए हैं.
इस खबर को भी पढ़ें: Stock Market Today: शेयर बाजार ने शुरुआती बढ़त गंवाई, Sensex और निफ्टी फिसले, इन शेयरों में रहा बंपर लाभ