नई दिल्ली, बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने कहा कि वह भारत को फिल्म और मनोरंजन का वैश्विक केंद्र बनाने के मकसद से शुरू की गई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल ‘वेव्स शिखर सम्मेलन 2025’ को लेकर उत्साहित हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को अपने मासिक ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा कि भारत 5 फरवरी से 9 फरवरी के बीच पहली बार ‘वर्ल्ड ऑडियो विजुअल इंटरटेनमेंट समिट’ (वेव्स) की मेजबानी करेगा.
शाहरुख खान ने की पीएम मोदी के पहल की तारीफ
प्रधानमंत्री ने इस संबंध में एक वीडियो सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा किया जिसे खान ने सोमवार रात को फिर से साझा किया. शाहरुख खान ने रिट्वीट कर कहा कि यह ”एक ऐसी पहल है जो रचनात्मकता को बढ़ावा देती है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, ”मैं हमारे देश में आयोजित होने वाले फिल्म और मनोरंजन विश्व शिखर सम्मेलन-वेव्स का बहुत उत्सुकता से इंतजार कर रहा हूं.
शाहरुख ने कहा, ”यह पहल भारतीय अर्थव्यवस्था में हमारे उद्योग की भूमिका के साथ-साथ एक ‘सॉफ्ट पावर’ के रूप में इसकी ताकत को स्वीकार करती है. और सबसे बढ़कर, यह एक ऐसी पहल है जो रचनात्मकता को बढ़ावा देती है.
बता दें कि पीएम मोदी की इस पहल की अभिनेता अक्षय कुमार, अनिल कपूर एवं संजय दत्त और निर्माताओं एकता कपूर एवं रितेश सिधवानी सहित अन्य कलाकारों ने भी सराहना की है.
यह खबर भी पढ़ें : Alwar में रिहायशी कॉलोनी में तेंदुआ घुसने से दहशत