रायपुर, अभिनेता शाहरुख खान को फोन पर कथित तौर पर धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक व्यक्ति से पूछताछ की और उसे नोटिस दिया है.
शाहरुख खान को धमकी मामलें रायपुर में शख्स से पूछताछ
रायपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शाहरुख खान को फोन पर धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस ने फैयाज खान से पूछताछ की है और उसे नोटिस दिया है.उन्होंने बताया कि शाहरुख खान को धमकी देने के मामले में मुंबई के बांद्रा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. इस मामले की जांच के लिए मुंबई पुलिस रायपुर पहुंची है. पुलिस ने पंडरी थाना क्षेत्र के निवासी फैयाज खान से पूछताछ की है.
नोटिस जारी कर बांद्रा पुलिस थाने बुलाया
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुंबई पुलिस ने खान से प्रारंभिक पूछताछ की तथा उसे नोटिस जारी कर बांद्रा पुलिस थाने में हाजिर होने के लिए कहा है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, शाहरुख खान को धमकी भरा कॉल फैयाज के नाम से पंजीकृत एक फोन नंबर से किया गया था.
आरोपी फैजान खान ने कही ये बात
मोहम्मद फैजान खान ने कहा, “मेरा फोन 2 नवंबर को चोरी हो गया था और मैंने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। 5 नवंबर को किसी ने शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी दी. मुंबई पुलिस मुझसे पूछताछ करने रायपुर आई. उन्होंने मुझसे 1-2 घंटे पूछताछ की और मेरा बयान लिया और मुझे 14 नवंबर को मुंबई बुलाया.”