SBI CBO Recruitment 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया(SBI) ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर के पदो पर वैकेंसी निकाली है. आवेदन के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 मई 2025 से शुरू हो चुकी है.
SBI Recruitment 2025: आवेदन की लास्ट डेट
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 मई 2025 तय की गई है. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार लास्ट डेट से पहले जरूर अप्लाई कर दें.
SBI CBO Recruitment 2025: पदों का विवरण
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 2600 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें अनारक्षित वर्ग के लिए 1066 पद, एससी के लिए 387 पद, एसटी के लिए 697 पद, OBC के लिए 260 पद, EWS के लिए 260 पद आरक्षित हैं.
SBI CBO Recruitment 2025: आयु सीमा
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष तय की गई है. वहीं आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
SBI Cricle Based Officer Vacancy : शैक्षणिक योग्यता
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
SBI Vacancy 2025: आवेदन शुल्क
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/OBC/EWS कैंडिडेट को 750 रुपए के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि SC/ST/पीडब्ल्यूबीडी के उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा.
SBI Vacancy 2025: कैसे होगा चयन
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की इस भर्ती के लिए चयन ऑनलाइन टेस्ट, स्क्रीनिंग टेस्ट, इंटरव्यू, स्थानीय भाषा परीक्षा के आधार पर होगा.
SBI CBO Recruitment 2025: कितनी मिलेगी सैलरी
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की इस भर्ती में चयनित कैंडिडेट को शुरुआती बेसिक पे 48,480 रुपए मिलेगी. इसका स्केल 48,480 से 85,920 रुपए तक होगा. इसके अलावा HRA/DA/PF अलाउंस भी मिलेंगे.