दिल्ली के सराय काले खां ISBT चौक का नाम बदल दिया गया है. अब इसे बिरसा मुंडा चौक के नाम से जाना जाएगा. भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती पर यह बड़ा ऐलान किया गया. केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने चौक का नाम बदलने का ऐलान किया. इस चौक के पास ही बिरसा मुंडा की एक प्रतिमा का भी अनावरण किया गया है.
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किया ऐलान
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, ”मैं आज घोषणा कर रहा हूं कि यहां ISBT बस स्टैंड के बाहर जो बड़ा चौक है, उसे भगवान बिरसा मुंडा के नाम से जाना जाएगा. इस प्रतिमा और उस चौक का नाम देखकर न केवल दिल्लीवासी बल्कि अंतर्राष्ट्रीय बस अड्डे पर आने वाले लोग निश्चित रूप से उनके जीवन से प्रेरित लेंगे.”
अमित शाह ने किया मूर्ति का अनावरण
बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर गृहमंत्री अमित शाह ने उनकी भव्य प्रतिमा का अनावरण किया, इस मौके पर अमित शाह ने कहा- 25 साल की उम्र में भगवान बिरसा मुंडा ने अपने कर्मों से ऐसी कहानी लिखी कि 150 साल बाद भी पूरा देश भगवान बिरसा मुंडा के सामने नतमस्तक है। उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ क्रांति की मशाल जलाई और देश ही नहीं बल्कि दुनिया का ध्यान आदिवासियों की स्थिति की ओर खींचा.”