Monday, July 14, 2025
Homeताजा खबरSanjay Raut का BJP पर बड़ा हमला,'शक्ति टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी...

Sanjay Raut का BJP पर बड़ा हमला,’शक्ति टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ झूठा प्रचार कर रही है BJP’,इलेक्टोरल बॉण्ड को लेकर लगाया ये बड़ा आरोप

मुंबई,शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता संजय राउत ने रविवार को दावा किया कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ‘‘शक्ति’’ टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उनके खिलाफ झूठा प्रचार कर रही है.पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में अपने साप्ताहिक स्तंभ ‘रोखठोक’ में राउत ने कहा कि मुंबई में रैली के दौरान राहुल ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महज एक मुखौटा है और विपक्ष को उनके पीछे की ‘‘शक्ति’’ से लड़ना होगा.

राज्यसभा सदस्य ने दावा किया, ‘‘राहुल का मतलब ‘धन शक्ति’ था जिसके खिलाफ विपक्ष को लड़ना होगा. प्रधानमंत्री मोदी ने तुरंत कहा कि यह हिंदुत्व और नारी शक्ति पर हमला है.खुद को भगवान विष्णु का अवतार मानने वाले लोगों को राहुल गांधी के ‘शक्ति’ हमले से झटका लगा और उन्होंने राहुल के खिलाफ दुष्प्रचार शुरू कर दिया. इस झूठे प्रचार तंत्र के पीछे भी कोई शक्ति है.’’

”भाजपा एक मनोरोगी बन गई है”

उन्होंने आरोप लगाया,भाजपा एक मनोरोगी बन गई है.राउत ने यह भी पूछा कि रोगियों के इलाज से कमाई करने वाले एक अस्पताल को चुनावी बॉण्ड क्यों खरीदने पड़े.उन्होंने कहा,”यशोदा सुपर स्पैशियिलिटी हॉस्पिटल ने अक्टूबर 2021 से अक्टूबर 2023 के बीच 162 करोड़ रुपये के चुनावी बॉण्ड खरीदे.कोविड-19 महामारी के दौरान कौन-सी पार्टी एक अस्पताल से चंदा ले रही थी? कोविड-19 केंद्र और ‘खिचड़ी’ मामलों की जांच कर रही एजेंसियों को इस अस्पताल और भाजपा के संबंधों की भी जांच करनी चाहिए.”

गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मुंबई में कोविड-19 उपचार केंद्र स्थापित करने में कथित अनियमितताओं की जांच कर रहा है.ईडी कोविड-19 महामारी के दौरान शहर में फंसे प्रवासी मजदूरों को ‘खिचड़ी’ के पैकेट उपलब्ध कराने के लिए मुंबई नगर निकाय द्वारा दिए एक ठेके में कथित अनियमितताओं की भी जांच कर रही है.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular