Sikandar worldwide box office day 1: सलमान खान और रश्मिका मंदाना अभिनीत फिल्म ‘सिकंदर’ ने अपने पहले दिन दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 30.06 करोड़ की कमाई की है. ए आर मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी यह फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.
सलमान खान की फिल्म को ईद के मौके पर रिलीज किया गया था. दरअसल ईद के मौके पर रिलीज हुई भाई जान की फिल्मों ने बंपर कमाई की है. लेकिन सिकंदर वो कमाल नहीं कर पाई. फिल्म की ओपनिंग काफी फीकी रही. वहीं अब मूवी की रिलीज के पहले की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं.
फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर कमाए 54 करोड़
प्रेस रिलीज के अनुसार, फिल्म ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 54 करोड़ रुपये और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 30.06 करोड़ रुपये की कमाई की है. ‘सैकनिल्क’ वेबसाइट के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 26 करोड़ रुपये की कमाई की है.
रिलीज से पहले ऑनलाइन लीक हो गई थी मूवी
रविवार को रिलीज होने से कुछ घंटे पहले ही यह फिल्म कथित तौर पर ऑनलाइन लीक हो गई थी जिसके बाद इसे लगभग 600 वेबसाइटों से हटा दिया गया था. ‘सिकंदर’ में काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर, अंजनी धवन और जतिन सरना भी हैं.
इस खबर को भी पढ़ें: Eid 2025: इंदौर में 50 पुरानी अनूठी परंपरा निभा रहा हिंदू परिवार, शहर काजी को बग्घी से लाते ले जाते है ईदगाह