अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने के मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. हालांकि पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि यह वहीं आरोपी है जिसने सैफ पर हमला किया था. पुलिस संदिग्ध से पूछताछ कर रही है. इससे पहले पुलिस ने हमलावर को पकड़ने के लिए 20 टीमों का गठन किया था.
बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास दिखा था संदिग्ध
इससे पहले पुलिस ने कहा था कि हमलावर को आखिरी बार बांद्रा रेलवे स्टेशन पर देखा गया. हमलावर रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में दिखाई दिया है. मुंबई पुलिस की टीमें उसे पालघर जिले के वसई, नालासोपारा और अन्य इलाकों में आरोपी की तलाश कर रही है.
डॉक्टर ने सैफ अली को लेकर दिया ये अपडेट
अभिनेता सैफ अली खान की स्वास्थ्य स्थिति पर लीलावती अस्पताल के डॉ नितिन डांगे ने कहा, “सैफ अली खान अब बेहतर हैं. वे अच्छे से चल सकते हैं. उनके मापदंडों, उनके घावों और अन्य सभी चोटों को देखते हुए, उन्हें ICU से बाहर ले जाना सुरक्षित है. उन्हें एक विशेष कमरे में स्थानांतरित किया गया है. उन्हें कई सावधानियां बरतनी होंगी. उन्हें आराम करना होगा और एक सप्ताह किसी भी तरह की गतिविधि से परहेज करना होगा.”
#WATCH मुंबई: अभिनेता सैफ अली खान की स्वास्थ्य स्थिति पर लीलावती अस्पताल के डॉ नितिन डांगे ने कहा, "सैफ अली खान अब बेहतर हैं। वे अच्छे से चल सकते हैं…उनके मापदंडों, उनके घावों और अन्य सभी चोटों को देखते हुए, उन्हें ICU से बाहर ले जाना सुरक्षित है। उन्हें एक विशेष कमरे में… pic.twitter.com/RHwJZJsCwI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 17, 2025
हमलावर ने मांगे थे 1 करोड़ रुपए
पुलिस को दिए गए बयान में जेह की देख रेख करने वाली आया (नैनी) फिलिप ने कहा कि हमलावर ने 1 करोड़ रुपये मांगे थे. फिलिप का हथियारबंद हमलावर से सबसे पहले सामना हुआ था. हमलावर ने उनकी ओर उंगली उठाई और चेतावनी देते हुए कहा, ”कोई आवाज नहीं”, उनकी चीख सुन कर सैफ एवं करीना बाहर आए. फिलिप ने बताया कि घुसपैठिया 35-40 साल का था, फिर उसने खान पर चाकू से हमला कर दिया.