उदयपुर। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए सोमवार को कहा कि दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच वर्चस्व की लड़ाई में वहां की जनता पिस रही है. पायलट ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस पार्टी एक बेहतर विकल्प के रूप में उभरी है और दिल्ली विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस को जनादेश देगी.
कांग्रेस पार्टी दिल्ली में अच्छा प्रदर्शन करेगी : पायलट
सचिन पायलट ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘हमने लोगों को कुछ गारंटी दी हैं. दिल्ली की जनता शीला दीक्षित के नेतृत्व वाली पूर्व कांग्रेस सरकार के तहत हुए विकास को आज भी याद कर रही है. उन्होंने कहा, ”हम मजबूती से लड़ेंगे और कांग्रेस पार्टी दिल्ली में अच्छा प्रदर्शन करेगी.”
#WATCH उदयपुर (राजस्थान): कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "दिल्ली में जो चुनाव होने वाले हैं, उसमें दिल्ली की जनता ने राज्य सरकार को बहुत अवसर दिए हैं। केंद्र सरकार को बहुत अवसर दिए हैं। पिछले 10-12 साल से दिल्ली की जनता राज्य और केंद्र की दो सरकारों के बीच वर्चस्व की लड़ाई में… pic.twitter.com/bTxSBYZ1ey
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2025
इंडिया गठबंधन को लेकर कही ये बात
उन्होंने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के बारे में कहा कि जब गठबंधन बना था, तब पार्टी नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे लोकसभा चुनाव के लिए सभी दलों को एक साथ लाए और परिणाम अच्छे रहे थे. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का मुकाबला करने के लिए लिए ‘इंडिया’ गठबंधन पहले भी मजबूत था और आज भी मजबूत है.” बता दें कि 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए मतदान 5 फरवरी को होगा और नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.
इस खबर को भी पढ़ें: Rahul Gandhi को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, मानहानि मामले निचली अदालत की कार्यवाही पर लगाई रोक