साल 2024 खत्म होने में और नया साल 2025 शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं. नये साल में कैलेंडर बदलने के साथ ही कई महत्वपूर्ण नियम भी बदल जाएंगे. इन नियमों के बदलने का असर आपकी जेब पर भी पड़ सकता है. LPG की कीमतों में बदलाव से लेकर UPI के तहत नए भुगतान नियम समेत कई बदलाव देश के मध्यम वर्ग के जीवन के कई पहलुओं पर सीधा प्रभाव डालेंगे. आइए आपको बताते हैं 1 जनवरी 2025 से क्या-क्या बदलेगा.
घरेलू गैस की कीमतें : नए साल की शुरुआत में रसोई गैस के दामों में वृद्धि हो सकती है. क्योंकि घरेलू सिलेंडर ( 14.2 किलोग्राम) की कीमतों में काफी दिनों से बदलाव नहीं किया गया है. जबकि कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में कई बार बढ़ाए जा चुके हैं. इसीलिए ऐसा माना जा रहा है कि रसोई गैस के दामों में भी बदलाव हो सकता है. अब यह देखने वाली बात होगी की तेल कंपनियां 1 जनवरी 2025 से घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाती हैं या नहीं.
कारें हो जाएंगी महंगी: 1 जनवरी 2025 से कार खरीदना महंगा हो सकता है . क्यों कि मारुति, टाटा, हुंडई, महिंद्रा, किआ जैसी कई प्रमुख वाहन निर्माता कंपनियों के साथ-साथ ही लग्जरी कार बनाने वाली कंपनियां मर्सिडीज बेंज, ऑडी, BMW भी 1 जनवरी 2025 से कीमतों में 2 से 4 प्रतिशत की वृद्धि का ऐलान कर चुकी हैं.
EPFO से पेंशन निकालना हो जाएगा आसान : ईपीएफओ पेंशन धारक 1 जनवरी 2025 से किसी भी बैंक से अपनी पेंशन आसानी से निकाल सकेंगे. इसके लिए किसी अतिरिक्त वेरिफिकेशन की भी आवश्यकता नहीं होगी.
UPI 123पे की लेनदेन सीमा में बदलाव : 1 जनवरी 2025 से UPI 123Pay से लेनदेन की सीमा बढ़ाई जाएगी. अब तक आप इस पेमेंट सर्विस के जरिए 5000 रुपए तक का लेनदेन कर सकते थे. लेकिन अब यह सीमा बढ़कर 10,000 रुपए तक हो जाएगी.
GST नियमों में बदलाव : 1 जनवरी 2025 से GST पोर्टल तक पहुंचने के लिए करदाताओं को मल्टी फैक्टर ऑथेंटिकेशन (MFA) अपनाना होगा. इसमें OTP के लिए मोबाइल नंबर अपडेट करना और कर्मचारियों को सिस्टम पर ट्रेनिंग देना शामिल होगा. इसी के साथ ही ई-वे बिल उन दस्तावेजों के लिए ही अनुमित दी जाएगी जो 180 दिन से ज्यादा पुराने नहीं हैं.