राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने जूनियर इंजीनियर के पद पर वैकेंसी निकाली है. जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं. ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 28 नवंबर 2024 से शुरू होगी.
RSMSSB JEN Vacancy 2024: आवेदन करने की आखिरी तारीख
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 दिसंबर 2024 तय की गई. इसीलिए जो भी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं. अंतिम तारीख से पहले जरूर आवेदन कर दें.
RSMSSB JEN Vacancy 2024: पदों का विवरण
इस भर्ती के माध्यम से कुल 1111 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 970 पद, अनुसूचित क्षेत्र के लिए 141 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इसमें PWD, जल संसाधन विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, स्वायत्त शासन विभाग जैसे विभागों में अलग-अलग पदों पर नियुक्ति की जाएगी. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल जॉब नोटिफिकेशन देखें.
RSMSSB JEN Vacancy 2024: आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है. वहीं आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट का प्रावधान रहेगा.
RSMSSB JEN Vacancy 2024: आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ OBC कैटेगरी के कैंडिडेट को आवेदन शुल्क के तौर पर 600 रुपए का भुगतान करना होगा. जबकि OBC नॉन क्रीम लेयर, SC और ST के उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के तौर पर 400 रुपए देने होंगे.