राजसमंद। जिले में बुधवार को लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. सुनार की दुकान पर सामान खरीदने आए बदमाशों ने बंदूक की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए शहर में नाकाबंदी करवाई है.
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार तीनों युवक नकाब पहन कर आए थे. बदमाशों के पास बंदूक भी थी. जिनके दम पर लूट की पूरी वारदात का अंजाम दिया गया.
घटना जिले के कांकरोली पुलिस थाना क्षेत्र की हैं. लूट में काफी मात्रा में गोल्ड और नकदी लूटी गई है. लूट की वारदात में तीन से चार लोग शामिल हैं. सीसीटीवी में सभी के पास पिस्टल दिखाई दे रही हैं. पुलिस सीसीटीव के आधार पर वारदात की जांच कर रही हैं.
जानकारी के अनुसार जल चक्की रोड पर रूपम गोल्ड ज्वेलर्स नाम की दुकान है. सुबह करीब 10 बजे बाद व्यापारी ने दुकान खोली ही थी. इस पर एक युवक आया और ज्वेलरी दिखाने की बात करने लगा. सारी ज्वेलरी तिजोरी में पड़ी थी. दुकानदार ने कुछ देर रुकने को कहा। इसके बाद जैसे ही तिजोरी खोल ज्वेलरी दिखाने लगा उसने बाहर खड़े अपने दो साथियों को इशारा कर अंदर बुला लिया. दुकानदार कुछ समझ पाता इससे पहले दो बदमाशों ने व्यापारी और कर्मचारी पर पिस्तौल तान दी और एक कोने में बैठा दिया. इसके बाद दुकान में रखी सारी ज्वेलरी समेत सोने-चांदी के सामान बैग में भरकर फरार हो गए.