पीएम मोदी ने जयपुर के सीतारापुरा स्थित जेईसीसी में आयोजित हो रहे राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का उद्घाटन किया. इससे पहले पीएम मोदी ने प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया और शिल्पकारों से बातचीत की.
बता दें कि यह समिट 9 से 11 अक्टूबर तक आयोजित होगा. सीतापुरा स्थित JECC में हो रहे इस समित में 32 देशों के उद्योगपति हिस्सा ले रहे हैं. समिट में CM भजनलाल शर्मा और राज्य के अन्य मंत्री भी मौजूद हैं.
बीते 10 सालों में भारत ने अपनी अर्थव्यवस्था करीब-करीब डबल की :PM
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “बीते 10 सालों में भारत ने अपनी अर्थव्यवस्था करीब-करीब डबल की है. बीते 10 सालों में भारत का निर्यात भी करीब-करीब डबल हो गया है. 2014 से पहले के दशक की तुलना में बीते दशक में FDI भी दोगुना से अधिक हुआ है.”
हर इन्वेस्टर भारत को लेकर बहुत ही उत्साहित है: PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज दुनिया का हर एक्सपर्ट, हर इन्वेस्टर भारत को लेकर बहुत ही उत्साहित है. रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म के मंत्र पर चलते हुए भारत ने जो विकास किया है, वो हर क्षेत्र में नजर आ रहा है. आजादी के बाद, सात दशक में भारत, दुनिया की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन पाया था, जबकि पिछले 10 वर्ष में भारत 11वीं अर्थव्यवस्था से दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है.”
राजस्थान की विकास यात्रा में आज एक और अहम दिन: PM मोदी
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “राजस्थान की विकास यात्रा में आज एक और अहम दिन है. देश और दुनिया से बड़ी संख्या में प्रतिनिधी और निवेशक यहां पधारे हैं. यहां उद्योग जगत के भी अनेक साथी मौजूद हैं. राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में आप सभी का अभिनंदन है. मैं राजस्थान की भाजपा सरकार को इस शानदार आयोजन के लिए बधाई दूंगा।”
सीएम भजनलाल ने कही ये बात
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, “.हम 5 सालों में राज्य की अर्थव्यवस्था को दोगुना करने का लक्ष्य लेकर सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं. ये समिट इस क्रम में एक महत्वपूर्ण कदम है. हमें आशा नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि ये समिट विकसित भारत और विकसित राजस्थान के सपने को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगा. हमने राज्य बजट में पूंजीगत व्यय को पिछले बजट के मुकाबले 65% बढ़ाया है.”
इन्वेस्टमेंट समिट को लेकर गजेंद्र सिंह शेखावत ने कही ये बात
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, “राजस्थान डबल इंजन की सरकार के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है और इस समिट के बाद राजस्थान में निवेश आने वाला है. मुझे भरोसा है कि राजस्थान आने वाले समय में भारत की आर्थिक गतिविधियों का ग्रोथ इंजन बनकर उभरेगा.”