भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. दरअसल आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर गुरुवार को धमकी भरा ई-मेल आया. इस मेल में रूसी भाषा में RBI को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. इस मामले में माता रमाबाई मार्ग (MRA मार्ग) थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
RBI को पहले भी मिल चुकी धमकी
बता दें कि इससे पहले भी RBI को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. पिछले महीने भी RBI के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. कॉल करने वाले ने खुद को लश्कर-ए-तैयबा का CEO बताया था. बीते कुछ महीनों में इस तरह से धमकी देने के मामलों में वृद्धि हुई है. कभी एयरपोर्ट, कभी स्कूल को ई-मेल के माध्यम से या कॉल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकियां मिली है.
स्कूलों को आज भी मिली बम की धमकी
बता दें कि दिल्ली के 6 स्कूलों को आज भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी ई-मेल के माध्यम से दी गई है. जिसमें ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल, भटनागर इंटरनेशनल स्कूल, श्री निवास पुरी के केम्ब्रिज स्कूल समेत कई स्कूलों को धमकी दी गई है.