Ranveer Allahbadia Controversy: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एवं यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने अपनी विवादास्पद टिप्पणी के लिए माफी मांगी है. रणवीर ने हास्य कलाकार समय रैना के यूट्यूब रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में एक प्रतियोगी से उसके माता-पिता और यौन संबंधों को लेकर सवाल करते हुए यह विवादास्पद टिप्पणी की, जिसके कारण कई लोगों ने उनके पॉडकास्ट पर प्रतिबंध लगाने की मांग भी की है. रणवीर इलाहाबादिया के ‘एक्स’ पर 6 लाख से अधिक, इंस्टाग्राम पर 45 लाख से अधिक फॉलोअर और यूट्यूब चैनल पर 1.05 करोड़ सब्सक्राइबर हैं.
प्रतियोगी से पूछा आपत्तिजनक सवाल
आज के युवाओं के बीच अपनी तीखी और आपत्तिजनक विषय-वस्तु के लिए लोकप्रिय कॉमेडी रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में गेस्ट बनकर पहुंचे इलाहाबादिया ने एक प्रतिभागी से माता-पिता और यौन संबंधों को लेकर एक सवाल पूछने के दौरान यह विवादित टिप्पणी की.
कॉमेडी मेरी खासियत नहीं है: इलाहाबादिया
इलाहाबादिया ने सोमवार को ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट कर अपनी विवादित टिप्पणी के लिए माफी मांगी और स्वीकार किया कि उनकी टिप्पणी न केवल अनुचित थी, बल्कि हास्यास्पद भी नहीं थी. इलाहाबादिया ने वीडियो में कहा, ”कॉमेडी मेरी खासियत नहीं है. बस माफी मांगने आया हूं. आपमें से कई लोगों ने पूछा कि क्या मैं अपने मंच का इस्तेमाल इस तरह करना चाहता हूं. जाहिर है, मैं अपने मंच का इस्तेमाल इस तरह नहीं करना चाहता. जो कुछ भी हुआ मैं उसके पीछे कोई संदर्भ, औचित्य या तर्क नहीं देने जा रहा हूं. मैं यहां केवल माफी मांगने आया हूं. व्यक्तिगत रूप से, मेरी निर्णय क्षमता में चूक हुई. यह मेरी ओर से ठीक नहीं था.”
STORY | I had a lapse in judgement, here just for an apology: Influencer Ranveer Allahbadia on controversial comments
— Press Trust of India (@PTI_News) February 10, 2025
READ: https://t.co/iut6Ghlyjz
VIDEO |
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/LF6KI0cSov
महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कही थी ये बात
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि यद्यपि उन्होंने उक्त क्लिप नहीं देखी है, फिर भी वह लोगों को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की सीमाओं के बारे में आगाह करते हैं. फडणवीस ने सोमवार को मुंबई में पत्रकारों से कहा, ”हर किसी को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है लेकिन हमारी स्वतंत्रता तब समाप्त हो जाती है जब हम दूसरों की स्वतंत्रता का अतिक्रमण करते हैं. हमारे समाज में कुछ नियम बनाए गए हैं, अगर कोई उनका उल्लंघन करता है तो यह बिल्कुल गलत है. उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.” कांग्रेस और विपक्षी दलों के नेताओं ने भी इलाहाबादिया की टिप्पणी को लेकर उनकी आलोचना करते हुए कार्रवाई की मांग की है.
देवेंद्र फडणवीस ने अश्लीलता फैलाने वाले गैंग के खिलाफ अपनी भूमिका स्पष्ट की 🚨
— Amrendra Bahubali 🇮🇳 (@TheBahubali_IND) February 10, 2025
अभिव्यक्ति की आज़ादी का मतलब ये नहीं है की मर्यादा के बाहर बोले
अश्लीलता के नियम होते उसे कोई पार करेगा तो सख्त कारवाई होगी
रणवीर इलाहाबादियां, समय रैना, और अन्य साथी पर कड़ी कार्यवाही होगी pic.twitter.com/oA27oFKbOm