Saturday, August 9, 2025
HomePush NotificationRaksha Bandhan 2025: रक्षा बंधन पर इस बार नहीं होगा भद्रा का...

Raksha Bandhan 2025: रक्षा बंधन पर इस बार नहीं होगा भद्रा का साया, राहुकाल को छोड़ बांध सकते राखी, जानें शुभ मुहूर्त

Raksha Bandhan 2025: रक्षा बंधन का त्यौहार हर साल सावन महीने की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. इस दिन बहने अपने भाई की लंबी उम्र की कामना और सुखी जीवन की कामना करते हुए राखी बांधती हैं. वहीं भाई बहन के जीवन रक्षा का वचन देता है. यह त्यौहार लोगों में सामाजिक एकता और सद्भाव की भावना को बढ़ाता है. इस बार ये त्यौहार 9 अगस्त 2025 यानि आज मनाया जा रहा है. इस दिन कई शुभ संयोग भी बने हुए हैं. सबसे विशेष बात यह है कि इस साल रक्षा बंधन पर भद्रा का साया नहीं है. परंतु राहुकाल की वजह से राखी बांधने का शुभ मुहूर्त के बारे में जानकारी होना जरूरी हो जाता है. आइए आपको बताते हैं इस दिन बन रहे शुभ संयोग और मुहूर्त के बारे में.

रक्षा बंधन पर नहीं रहेगा भद्रा का साया

इस साल रक्षा बंधन के दिन भद्राकाल 8 अगस्त 2025 शुक्रवार दोपहर 2 बजकर 12 मिनट से लेकर 9 अगस्त 2025 शनिवार को सुबह 1 बजकर 52 मिनट पर समाप्त हो जाएगा. इसी के कारण 09 अगस्त को रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया जाएगा.

कितने समय रहेगा राहु काल

ज्योतिषियों के अनुसार, रक्षाबंधन पर राहुकाल सुबह 9 बजकर 07 से शुरू होकर 10 बजकर 47 मिनट तक रहेगा. भद्राकाल की तरह राहु काल में भी राखी बांधना शुभ नहीं माना जाता है. इसीलिए इस अवधि के दौरान राखी बांधने से बचें. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, राहुकाल में कोई भी नया और शुभ काम नहीं करना चाहिए. इसे उचित नहीं माना जाता.

रक्षा बंधन का शुभ मुहूर्त

ज्योतिषियों के अनुसार रक्षाबंधन पर राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 47 मिनट पर शुरू होगा. जो इस दिन दोपहर 1 बजकर 24 मिनट तक बना रहेगा. परंतु 9:07-10: 47 मिनट तक राहुकाल है. इसीलिए आपको इस समय का ध्यान रखना होगा. इस राहुकाल के समय को छोड़कर आप अपने भाई को राखी बांध सकती हैं.

क्या है रक्षा बंधन पर शुभ योग

सर्वार्थ सिद्धि योग- जो सुबह 5 बजकर 47 मिनट से शुरू होकर दोपहर 2 बजकर 23 मिनट तक रहेगा.
सौभाग्य योग- जो प्रात: काल से लेकर 10 अगस्त तड़के 2 बजकर 15 मिनट तक रहेगा.
शोभन योग- 10 अगस्त को तड़के 2 बजकर 15 मिनट तक रहेगा.
ब्रह्म मुहूर्त- 4 बजकर 22 मिनट से 5 बजकर 04 मिनट तक रहेगा.
अभिजीत मुहूर्त- दोपहर 12 बजकर 17 मिनट से 12 बजकर 53 मिनट तक रहेगा.

रक्षाबंधन 2025 पर चौघड़िया मुहूर्त

लाभ काल- सुबह 10.15 बजे से दोपहर 12 बजे तक
अमृतकाल-दोपहर 1.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक
चरकाल -शाम 4.30 से शाम 6 बजे तक

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular