Thursday, December 19, 2024
Homeताजा खबरRajsamand School Bus Accident : स्कूली बच्चों की बस पलटी, हादसे में...

Rajsamand School Bus Accident : स्कूली बच्चों की बस पलटी, हादसे में 3 बच्चियों की मौत, 25 बच्चे घायल, सीएम भजनलाल ने हादसे पर जताया दुख

राजस्थान के राजसमंद जिले के चारभुजा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. जहां अनियंत्रित होकर बस पलट जाने से उसमें सवार 3 स्कूली बच्चियों की मौत हो गई जबकि 25 अन्य बच्चे घायल हो गए.

पिकनिक मनाने जा रहे थे विद्यार्थी

जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनीष त्रिपाठी ने बताया कि आमेट के महात्मा गांधी स्कूल के विद्यार्थी बस से पिकनिक के लिए देसूरी (पाली) में परशुराम महादेव मंदिर जा रहे थे. बस में 62 बच्चे और 6 अध्यापक सवार थे. उन्होंने बताया कि देसूरी नाल के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे बस में सवार 3 बच्चियों की मौत हो गई. हादसे में 25 बच्चे घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

37 अन्य को आई मामूली चोट

एसपी ने बताया कि इसके अलावा बस में सवार बच्चों समेत 37 अन्य को मामूली चोटें आई थी जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए. इस संबंध में बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. थानाधिकारी गोवर्धन सिंह ने बताया कि हादसे में 3 छात्राओं की मौके पर मौत हो गई जिनकी पहचान प्रीति (12), आरती (13) और अनीता (14) के रूप में की गई है.

सीएम भजनलाल ने हादसे पर जताया दुख

हादसे पर सीएम भजनलाल ने जताया दुख, सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा-राजसमंद के आमेट से परशुराम महादेव के दर्शन हेतु जा रही स्कूल बस की पाली जिले के देसूरी नाले में हुई दुर्घटना में छात्रों की मृत्यु का समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है. इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायल बच्चों के समुचित एवं त्वरित चिकित्सीय उपचार सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं घायल बच्चों को अतिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments