Saturday, November 15, 2025
HomePush NotificationRajkummar Rao Patralekhaa Baby Girl: राजकुमार राव और पत्रलेखा के घर आई...

Rajkummar Rao Patralekhaa Baby Girl: राजकुमार राव और पत्रलेखा के घर आई नन्ही परी, शादी की चौथी एनिवर्सरी पर मिली खुशखबरी

Rajkummar Rao Patralekhaa Baby Girl: राजकुमार राव और पत्रलेखा माता-पिता बन गए हैं। शादी की चौथी सालगिरह के दिन उनके घर नन्ही परी का आगमन हुआ। अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “हम खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं, ईश्वर ने हमें बेटी का आशीर्वाद दिया है।”

Rajkummar Rao Patralekhaa Baby Girl: बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और पत्रलेखा माता पिता बन गए हैं. उनकी शादी की चौथी सालगिरह पर उनके घर नन्ही परी का आगमन हुआ है. एक्टर ने ये गुड न्यूज सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर की है. जिसके बाद से बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है.

इंस्टाग्राम के जरिए शेयर की गुड न्यूज

अभिनेता राजकुमार और पत्रलेखा ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर ग्रीटिंग शेयर किया है जिसमें लिखा है, ‘हम खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. ईश्वर ने हमें एक बेटी का आशीर्वाद दिया है. ब्लेस्ड पैरेंट्स पत्रलेखा और राजकुमार.’ पोस्ट के कैप्शन में लिखा है-‘ईश्वर ने हमें हमारी शादी की चौथी सालगिरह पर सबसे बड़ा आशीर्वाद दिया है.’ यह खुशखबरी साझा करने के बाद विक्की कौशल, सोनम कपूर आहूजा, दीया मिर्जा समेत अन्य फिल्मी हस्तियों ने राजकुमार और पत्रलेखा को बधाई दी है.

15 नवंबर 2021 को हुई थी शादी

राजकुमार और पत्रलेखा ने 15 नवंबर 2021 को न्यू चंडीगढ़ के ‘द ओबेरॉय सुखविलास रिजॉर्ट’ में शादी की थी. दंपति ने जुलाई में सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर प्रेगनेंसी अनाउंस की थी. पत्रलेखा पिछली बार अप्रैल में रिलीज हुई फिल्म ‘फुले’ में प्रतीक गांधी के साथ सावित्रीबाई फुले की भूमिका में दिखाई दी थीं. वहीं, राजकुमार राव की हालिया फिल्मों में ‘भूल चूक माफ’ और ‘मालिक’ शामिल हैं. इसके अलावा, वह नेटफ्लिक्स सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में भी नजर आए थे.

ये भी पढ़ें: IND vs SA: टीम इंडिया की बढ़ी चिंता, कप्तान शुभभन गिल रिटायर्ड हर्ट होकर गए मैदान से बाहर, आगे खेलेंगे या नहीं, BCCI ने दिया अपडेट

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular