PM नरेंद्र मोदी राजस्थान को 5 नए मेडिकल कॉलेजों की सौगात देंगे. 27 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन 5 मेडिकल कॉलेजो का लोकार्पण करेंगे. ये कॉलेज धौलपुर,चित्तौड़गढ़,सिरोही,गंगानगर और सीकर में स्थापित किए गए हैं। इस दिन प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान के सीकर में सभा को संबोधित भी करेंगे। इन 5 मेडिकल कॉलेजो को शिलान्यास वर्चुअल कार्यक्रम के द्वारा बूंदी, सवाईमाधोपुर करौली, झुंझुनूं, बारां, टोंक और जैसलमेर में किया जाएगा। सीएम अशोक गहलोत भी इस कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हो सकते है. इन कार्यक्रमो की तैयारी के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग ने कमर कस ली है.
सीकर के जिला स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी की आगामी 27 जुलाई को होने वाली सभा की तैयारियों जोरो शोरो पर है. सभा को लेकर भाजपा नेताओं ने जायजा लेना शुरु कर दिया है. जायजा लेने वाले नेताओं में भाजपा के प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी शामिल है. पांडाल व्यवस्था का जायजा लेते हुए महामंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सीकर एंव झुंझुनू की धरती जवान और किसान की धरती है। 27 जुलाई को शेखावाटी की जनता विश्व के लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री मोदी को सुनने के लिए लाखों की संख्या में सीकर के जिला स्टेडियम में पहुंचेगी।