जयपुर,राजस्थान में मॉनसूनी बारिश का दौर जारी है.बीते 24 घंटे में राज्य में कई जगहों पर बादल गरजने के साथ बारिश हुई.इस दौरान,सबसे अधिक 132 मिलीमीटर बारिश बीकानेर के कोलायत में दर्ज की गई.मौसम विभाग ने बताया कि आज एक परिसंचरण तंत्र हरियाणा व आसपास के क्षेत्र के ऊपर और एक अन्य परिसंचरण पूर्वी भारत के ऊपर बना हुआ है.मॉनसून ट्रफ लाइन गंगानगर, पिलानी से होकर गुजर रही है और सक्रिय है.
आज इन जिलों में हो सकती बारिश
मौसम विभाग ने बताया आज 7 अगस्त को भरतपुर, जयपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में मध्यम से तेज बारिश होने और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.आज झुंझुनूं, सीकर, चूरु, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, दौसा व जयपुर जिलों में कहीं-कहीं भारी व एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है. जोधपुर संभाग में आज से ही भारी बारिश की गतिविधियों में कमी रहेगी वहीं बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है.
9 से 13 अगस्त को यहां पुन: सक्रिय होगा मॉनसून
पूर्वी राजस्थान के अनेक स्थानों पर मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश का दौरा आगामी 5-7 दिन जारी रहने की प्रबल संभावना है.इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश भी दर्ज होने की संभावना है.पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 9 से 13 अगस्त पुनः मॉनसून सक्रिय होने तथा अनेक स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है.
कहां कितनी बारिश हुई दर्ज
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, बुधवार सुबह 8.30 बजे समाप्त हुई 24 घंटे की अवधि में जालोर के सांचौर में 62 मिलीमीटर, बाड़मेर के गिड़ा में 46 मिलीमीटर, नागौर के जायल में 35 मिलीमीटर, सीकर के श्रीमाधोपुर में 31 मिलीमीटर, पाली में 30 मिलीमीटर और जोधपुर में 27 मिलीमीटर बारिश हुई.
भारी बारिश का रेल यातायात पर असर
राज्य में कई दिनों से जारी बारिश का असर रेल सेवाओं पर भी पड़ा है.उत्तर-पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के मुताबिक, जोधपुर मंडल के केरला-रोहट, मारवाड़ खारा-मारवाड़ बिठडी और फलोदी-मलार खंड के बीच पानी भर जाने से ट्रेन परिचालन प्रभावित हुआ है.
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
प्रवक्ता ने बताया कि 12461 जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस, 14821 साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस, 04841 जोधपुर-भीलड़ी एक्सप्रेस, 04842 भीलड़ी-जोधपुर एक्सप्रेस और 12462 साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस बुधवार को रद्द रहेगी.इसके अलावा, कई ट्रेन के मार्ग में बदलाव किया गया है.