जयपुर, राजस्थान में पिछले 24 घंटे की अवधि के दौरान कई जगह मध्यम से भारी बारिश हुई. वहीं मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में राज्य में अच्छी बारिश का पूर्वानुमान जताया है.मौसम विभाग के अनुसार 1 और 2 जुलाई को पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसमें भरतपुर और जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश की संभावना है.
बांसवाड़ा के घाटोल में सर्वाधिक बारिश
मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ मध्यम से भारी बारिश हुई.इस दौरान सर्वाधिक बारिश पूर्वी राजस्थान में बांसवाड़ा के घाटोल में 76 मिलीमीटर और पश्चिमी राजस्थान के जालौर के रानीवाड़ा में 71 मिलीमीटर दर्ज की गई.
कई जगह पारा अब भी 40 डिग्री के पार
हालांकि, राज्य में कई जगह पारा अब भी 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है.सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 41.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.मौसम केंद्र के अनुसार इस सप्ताह पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भारी बारिश और कहीं कहीं पर अति भारी बारिश होने की संभावना है.