Saturday, December 7, 2024
Homeताजा खबरRajasthan सरकार ने 'द साबरमती रिपोर्ट' को किया Tax Free, CM भजनलाल...

Rajasthan सरकार ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को किया Tax Free, CM भजनलाल ने किया बड़ा ऐलान, बोले- ‘यह फिल्म अवश्य देखी जानी चाहिए’

राजस्थान सरकार ने फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को टैक्स फ्री करने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ”हमारी सरकार ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को राजस्थान में टैक्स फ्री करने का सार्थक निर्णय लिया है.

सीएम भजनलाल ने कही ये बात

सीएम भजनलाल शर्मा ने आगे लिखा, ‘यह फिल्म इतिहास के उस भयावह काल-खंड को यथार्थ रूप में दर्शाती है, जिसे कुछ स्वार्थी तत्वों ने अपने निहित स्वार्थों की पूर्ति के लिए विकृत करने का कुत्सित प्रयास किया. यह फिल्म न केवल तत्कालीन व्यवस्था की वास्तविकता को प्रभावशाली रूप से उजागर करती है, बल्कि उस समय के भ्रामक एवं मिथ्या प्रचार का भी खंडन करती है. इस दुर्भाग्यपूर्ण एवं हृदय विदारक घटना को फिल्म में अत्यंत संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत किया गया है.’

सीएम भजनलाल ने बताया क्यों देखी जानी चाहिए फिल्म

उन्होंने कहा ‘यह फिल्म इसलिए भी अवश्य देखी जानी चाहिए क्योंकि अतीत का गहन एवं विवेचनात्मक अध्ययन ही हमें वर्तमान को समझने और भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्रदान कर सकता है.’

गोधरा कांड पर आधारित है मूवी

‘द साबरमती रिपोर्ट’ मूवी गोधरा ट्रेन अग्निकांड पर आधारित है. जो 2002 में गोधरा स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस में घटित हुआ था. ट्रेन के S-6 कोच में आग लगा दी गई थी. जिसमें 59 लोगों की मौत हो गई थी. और इस घटना के बाद सांप्रदायिक दंगे भड़क गए थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments