Monday, November 18, 2024
HomeMP- CGRajasthan Election : 25 नवम्बर को होंगे राजस्थान में चुनाव, MP में...

Rajasthan Election : 25 नवम्बर को होंगे राजस्थान में चुनाव, MP में 17, छत्तीसगढ़ में 7 और 17, तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग, 3 दिसंबर को नतीजे

दिल्ली । मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में आज चुनाव तारीखों के ऐलान के साथ ही चुनावी बिगुल फुंक गया. जहां मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में इस बार भी एक चरण में चुनाव होंगे. तो वहीं, छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान कराया जाएगा.

राज्यों में आज से आचार संहिता लागू

निर्वाचन आयोग ने आज राजस्थान सहित पांच राज्यों के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की. इसके साथ इन 5 चुनावी राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. दरअसर राज्य में चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाती है. चुनाव के नतीजे आने तक यह आचार संहिता लागू रहेगी.

राजस्थान में 5 करोड़ मतदाता

भारत निर्वाचन आयोग ने आज राज्य में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन भी किया. अंतिम मतदाता सूची के अनुसार राज्य में पांच करोड़ 26 लाख 80 हजार 545 मतदाता पंजीकृत किए गए. इनमें से 2 करोड़ 73 लाख 58 हजार 627 पुरूष और 2 करोड़ 51 लाख 79 हजार 422 महिला मतदाता शामिल हैं.  मतदाता सूची में 80 साल से अधिक आयु के 11.78 लाख मतदाता और 100 वर्ष से अधिक आयु के 17,241 मतदाता पंजीकृत हैं. 5.61 लाख विशेष योग्यजन मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इन मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा दी जाएगी.

किन राज्यों में कितनी सीटें और कब मतदान

राज्यविधानसभा सीटमतदान
मिजोरम407 नवंबर
मध्यप्रदेश23017 नवंबर
राजस्थान20025 नवंबर
तेलंगाना11930 नवंबर
छत्तीसगढ़90 7 व 17 नवंबर

3 दिसंबर में को आयेगा नतीजा

निर्वाचन आयोग के अनुसार पांच राज्यों के चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. इन पांच राज्यो में कुल विधानसभा सीटों की संख्या 679 है साथ ही इन पांच राज्यो में कुल मतदाताओं की 16 करोड़ 14 लाख  है. 17 से 23 अक्टूबर के बीच इन में संशोधन हो सकता है. साथ ही आयोग ने बताया कि आपराधिक छवि वाले उम्मीदवार को तीन बार अखबारों में अपने मुकदमों की जानकारी प्रकाशित करवानी होगी. इसी प्रकार राजनीतिक दल को भी यह बताना होगा कि अन्य कोई उम्मीदवार नहीं मिला इसलिए आपराधिक छवि वाले व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया गया है. आयोग ने बताया कि इस बार पोस्टल बैलेट में भी बदलाव किया गया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments