राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बुधवार को भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट विधानसभा में पेश किया.बजट में कई बड़ी घोषणाएं की गई.उन्होंने 5 साल में 4 लाख नई नौकरियां देने का ऐलान किया,CNG और PNG को सस्ता करके प्रदेशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है. इसके साथ ही मेरिट में आने वाले स्कूली स्टूडेंट को फ्री टैबलेट और इंटरनेट दिए जाने का ऐलान किया है.आइए आपको बताते हैं बजट के बड़े ऐलान
बजट की बड़ी बातें
1.कृषि कनेक्शन : वित्त मंत्री दिया कुमारी ने ऐलान किया की सरकार 1 लाख 45 हजार नए कृषि कनेक्शन जारी करेगी.
2. 10 लाख नए रोजगार के अवसर : वित्त मंत्री दिया कुमारी ने रोजगार को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए कहा-नई युवा नीति लाई जाएगी.इसके तहत 10 लाख से अधिक नए रोजगार के अवसर मुहैया कराए जाएंगे.
3.पुलिस विभाग में होगी भर्ती : वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कहा- पुलिस विभाग में 5500 नये पदों का सृजन किया जाएगा.पुलिस विभाग को 750 मोटरसाइकिल और 500 हल्के वाहन दिए जाएंगे.
4. राजस्थान युवा गेम्स का आयोजन : खेलो इंडिया की तर्ज़ पर राजस्थान में जिला और ब्लॉक स्तर पर खेलों राजस्थान युवा गेम्स का आयोजन होगा.
5. 50 नए प्राथमिक स्कूल खुलेंगे.100 स्कूल अपग्रेड होंगे : 50 नए प्राथमिक स्कूल खुलेंगे.100 स्कूल अपग्रेड होंगे.युवाओं के लिए अटल उद्यमी योजना लाएंगे.प्रदेश में 20 नई ITI और हर जिले में खेल के नए कॉलेज खुलेंगे.
6. 6 ट्रोमा सेंटर का होगा निर्माण : बजट में 6 ट्रोमा सेंटर बनाने की बड़ी घोषणा की गई है. इसके तहत दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बांदीकुई और दौसा में ट्रोमा सेंटर विकसित किए जाएंगे.
7. आधुनिक सुविधा युक्त बस स्टैंड बनेंगे : प्रदेश के 10 जिलों में बनेंगे आधुनिक सुविधा युक्त बस स्टैंड. इस क्रम में 800 बस सर्विस मॉडल पर लिया जाना हुआ प्रस्तावित है,जिसमें 300 इलेक्ट्रिक बस भी शामिल की जाएंगी.
8. कोटा में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का होगा विकास : कोटा में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का विकास होगा.गंगानगर झालावाड़ के हवाई अड्डों की मरम्मत होगी.किशनगढ़ में फ्लाइंग ट्रेनिंग स्कूल बनेगा.
9. खाटूश्यामजी में 100 करोड़ से होंगे विकास कार्य : भजनलाल सरकार खाटूश्यामजी मंदिर को और विकसित करेगी.इसके लिए 100 करोड़ के विकास कार्य करवाए जाएंगे.
10. 25 लाख घरों में नल से जल : जलजीवन मिशन के तहत 5846 गांवों के 25 लाख घरों में नल से जल पहुंचाया जाएगा.
11.स्पोर्ट्स कॉलेज खोले जाएंगे: राजस्थान में संभाग स्तर पर स्पोर्ट्स कॉलेज खोले जाएंगे. वहीं एक हजार नए आंगनबाड़ी शुरू किए जाएंगे.
12. कुलपति का नाम बदला : राजस्थान के विश्वविद्यालयों में कुलपति के पद का नाम बदलकर किया जाएगा कुलगुरु.
13.प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आयुष्मान CHC की घोषणा.
14. 2 नए सोलर पार्क बनाने की घोषणा : राजस्थान में 2 नए सोलर पार्क बनाने की घोषणा की है. पहला पार्क जैसलमेर में तो दूसरा पूगल में बनाया जाएगा.
15. खेल नीति 2024 लाई जाएगी: वित्त मंत्री दीया कुमारी ने कहा कि राज्य में खेल नीति 2024 लाई जाएगी. इससे खेलों को प्रोत्साहन मिलेगा. साथ ही हर जिले खेल को लेकर अकादमी खोली जाएगी.
16.नई पर्यटन नीति लाई जाएगी: दिया कुमारी ने पर्यटन के क्षेत्र में भी बड़ी घोषणाएं की हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में नई पर्यटन नीति लाई जाएगी.साथ ही पर्यटन विकास बोर्ड का निर्माण किया जाएगा.
17.प्रदेश में डिफेंस मैन्यूफैक्चरिंग हब खोला जाएगा. पचपदरा (बालोतरा) में राजस्थान पेट्रो जोन विकसित किया जाएगा.
18.काशी की तर्ज पर खाटूश्यामजी में 100 करोड़ रुपए से बनेगा कॉरिडोर और दिल्ली के भारत मंडपम की तर्ज पर जयपुर में बनेगा राजस्थान मंडपम.
19.राजस्थान पर्यटन विकास बोर्ड बनेगा. खींचन और सांभर झील में ईको टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा.
19.लखपति दीदी योजना का लक्ष्य बढ़ाया. अब 5 की बजाए 15 लाख महिलाओं को जोड़ा जाएगा योजना से.
20.झालाना (जयपुर) में 40 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा फॉरेस्ट वाइल्ड लाइफ ट्रेनिंग और मैनेजमेंट संस्थान.
21.जयपुर हवाई अड्डे की यात्री क्षमता 50 लाख से बढ़ाकर 70 लाख यात्री प्रतिवर्ष करने की घोषणा.
22.नगरीय और ग्रामीण निकायों के गठन व परिसीमन को लेकर उच्च स्तरीय समिति का गठन.
23.वन स्टेट वन इलेक्शन की अवधारणा का किया जाएगा परीक्षण. एक साथ हो सकते हैं पंचायत और निकाय चुनाव.
24.जयपुर में सिक्योरिटी पुलिस फोर्स व RACमें महिला पुलिस बटालियन के गठन की घोषणा.
25.महिलाओं के लिए ऐलान : बच्चियों-महिलाओं से छेड़छाड़ रोकने के लिए 500 कालिका पेट्रोलिंग यूनिट का गठन किया जाएगा. इस साल पहले चरण में 250 यूनिट का गठन होगा.
26.राजस्थान इरिगेशन वाटरग्रिड मिशन शुरू करने की घोषणा. 50 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के काम होंगे.
27. 31 मार्च 2024 तक की कृषि बिजली कनेक्शन की पेंडेंसी होगी खत्म. 1.45 लाख कृषि बिजली कनेक्शन होंगे जारी.
28.जैविक एवं परंपरागत खेती को बढ़ावा देने के लिए ऑर्गनिक एंड कन्वेंशनल फार्मिंग बोर्ड का गठन किया जाएगा.
29. जैविक उत्पादों के प्रमाणीकरण के लिए जिलों में यूनिट और लैब स्थापित करने की योजना.
30.गोवर्धन जैविक उर्वरक योजना शुरू करने की घोषणा. प्रति कृषक 10 हजार रुपए की सहायता दी जाएगी.
31. प्रगतिशील किसानों को इजराइल और देश के दूसरे राज्यों में दिलाया जाएगा प्रशिक्षण.
32.अब हर जिले में आयोजित होंगे पशु मेले. चरणबद्ध रूप से किया जाएगा मेलों का विस्तार.
33.इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए EV प्रमोशन फंड में 200 करोड़ रुपए का किया प्रावधान.
34.नए आबकारी कानून लाने और नई खनिज नीति लाने की भी घोषणा.
35. 8 शहरों में 2 हजार किमी लंबी गैस पाइप लाइन बिछाकर 1 लाख घरों को घरेलू गैस कनेक्शन जारी किए जाएंगे.
36. CNG पर वैट 14.50 से घटाकर किया 10 फीसदी.