Friday, July 18, 2025
HomePush NotificationRahul Gandhi: 'इवेंट' की चमक से नहीं, आम ज़िंदगी की सच्चाई से...

Rahul Gandhi: ‘इवेंट’ की चमक से नहीं, आम ज़िंदगी की सच्चाई से जुड़ी राजनीति चाहिए,’ राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

Rahul Gandhi ने मोदी सरकार पर निशाना और कहा कि देश के ऐसी राजनीति चाहिए जो आम लोगों की जिंदगी से जुड़ी हो, इवेंट की चमक नहीं। उन्होंने बताया कि पिछले 1 साल में दोपहिया वाहनों की बिक्री 17%, कारों की 8.6% और मोबाइल बाजार 7% गिर गया है।

Rahul Gandhi attack on Modi Govt: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘दोपहिया वाहनों, कारों की बिक्री और मोबाइल बाजार में गिरावट’ को लेकर गुरुवार को सरकार पर निशाना साधा और कहा कि देश को ऐसी राजनीति चाहिए जो ‘इवेंट’ की चमक से नहीं, आम ज़िंदगी की सच्चाई से जुड़ी हो.

आंकड़े सच बोलते हैं : राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘आंकड़े सच बोलते हैं. पिछले एक साल में दोपहिया वाहनों की बिक्री 17 प्रतिशत और कार की बिक्री 8.6 प्रतिशत घट गई है. वहीं मोबाइल मार्केट 7 प्रतिशत गिर गया है.’

उन्होंने दावा किया कि दूसरी तरफ, ख़र्च और कर्ज़, दोनों लगातार बढ़ रहे हैं. मकान का किराया, घरेलू महंगाई, शिक्षा का खर्च, लगभग हर चीज़ महंगी होती जा रही है. कांग्रेस नेता ने कहा, ‘ये सिर्फ़ आंकड़े नहीं हैं, ये उस आर्थिक दबाव की हक़ीक़त है जिसके नीचे हर आम भारतीय पिस रहा है.’

ऐसी राजनीति चाहिए जो आम जिंदगी की सच्चाई से जुड़ी हो: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने इस बात पर जोर दिया, ‘हमें ऐसी राजनीति चाहिए जो इवेंट की चमक से नहीं, आम ज़िंदगी की सच्चाई से जुड़ी हो – जो सही सवाल पूछे, हालात को समझे और ज़िम्मेदारी से जवाब दे.’ उन्होंने इस बात पर जोर दिया, ‘हमें ऐसी अर्थव्यवस्था चाहिए जो हर भारतीय के लिए काम करे, न कि सिर्फ़ कुछ गिने-चुने पूंजीपतियों के लिए.’

इसे भी पढ़ें: Katra Srinagar Vande Bharat: कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन सेवा 7 जून से होगी शुरू, जानें टाइमिंग, किराए से लेकर तमाम डिटेल्स

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular