Saturday, September 21, 2024
Homeताजा खबरRahul Gandhi attack on Pm Modi : कहा- हम भारत हैं, हर...

Rahul Gandhi attack on Pm Modi : कहा- हम भारत हैं, हर महिला और बच्चे के आंसू पोंछेगें

दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा विपक्षी दलों के गठबंधन पर दिए गए बयान पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पलटवार किया है राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. Pm मोदी ने मंगलवार को बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में राहुल गांधी पूरे विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला था. मोदी ने कहा था कि विपक्ष में पूरी तरह से बिखराव है और इनके नेता हताश नजर आ रहे हैं। इंडिया नाम लगा लेने से कुछ नहीं होता है, इंडिया नाम तो ईस्ट इंडिया कंपनी में भी था और इंडियन मुजाहिद्दीन, पीएफआई के नाम में भी इंडिया है. इस बयान पर राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए पीएम मोदी  को आइना दिखाया है राहुल गांधी ने अपने ट्वीट मे लिखा “आप हमें जो चाहें बुला लें मोदी जी। हम भारत हैं. हम मणिपुर को ठीक करने और हर महिला और बच्चे के आंसू पोंछने में मदद करेंगे. हम उसके सभी लोगों के लिए प्यार और शांति वापस लाएंगे. हम मणिपुर में भारत के विचार का पुनर्निर्माण करेंगे.

राज्यसभा में भी खरगे ने पीएम मोदी को लिया आड़े हाथ

राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी पीएम मोदी के दिए बयान पर निशाना साधा. खरगे ने कहा कि ‘आज मणिपुर जल रहा है, वहां दुष्कर्म हो रहे हैं। मणिपुर की बात हम कर रहे हैं और यहां प्रधानमंत्री ईस्ट इंडिया की बात कर रहे हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments