Sunday, December 22, 2024
Homeउत्तरप्रदेश (UP)PM Modi in Ayodhya : प्रभु श्रीराम के आगमन से पहले मोदी...

PM Modi in Ayodhya : प्रभु श्रीराम के आगमन से पहले मोदी अयोध्या में, दलित के घर पी चाय, रोड शो किया के साथ 6 वंदे भारत, 2 अमृत भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

अयोध्या (उप्र)। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी शनिवार को सुबह भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या पहुंचे, जहां महर्षि वाल्‍मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ समेत कई प्रमुख नेताओं ने उनका स्वागत किया। अयोध्या पहुंचने के बाद मोदी हवाई अड्डे से ही ‘अयोध्या धाम’ रेलवे स्टेशन के लिए एक रोड शो पर निकले, जहां विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने सड़कों के दोनों तरफ खड़े होकर प्रधानमंत्री का हाथ हिलाकर अभिवादन किया और उनकी तस्वीर भी लेते दिखे। इससे पहले, अयोध्या हवाई अड्डे पर पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी समेत कई प्रमुख नेताओं ने स्वागत किया।

**EDS: SCREENSHOT VIA PMO** Ayodhya: Prime Minister Narendra Modi flags off a train during the inauguration of redeveloped Ayodhya Dham Station, in Ayodhya, Saturday, Dec. 30, 2023. Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath, Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya and Union Railways Minister Ashwini Vaishnaw are also seen. (PTI Photo) (PTI12_30_2023_000036B)

मुख्‍यमंत्री योगी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्‍स’ पर प्रधानमंत्री को अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत करते हुए एक तस्वीर साझा की और एक पोस्ट में कहा, ‘‘आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी जी का श्री अयोध्या धाम में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन।’’ एक अन्य पोस्ट में योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘आपके यशस्वी और दूरदर्शी नेतृत्व में अयोध्या धाम की विरासतों को संरक्षित व संवर्धित करते हुए उसके समग्र विकास की यात्रा अविराम जारी है। आपका हार्दिक आभार एवं अभिनंदन।’’

**EDS: SCREENSHOT VIA PMO** Ayodhya: Prime Minister Narendra Modi with Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath and others during the inauguration of the redeveloped Ayodhya Dham Station, in Ayodhya, Saturday, Dec. 30, 2023. (PTI Photo) (PTI12_30_2023_000039B)

अयोध्या पहुंचने के बाद मोदी हवाई अड्डे से ही एक रोड शो पर निकले। इस दौरान सड़क के दोनों ओर हजारों लोगों की भीड़ प्रधानमंत्री की एक झलक पाने को बेताब दिखी। मोदी का कारवां रेलवे स्टेशन की ओर बढ़ा। सुरक्षाकर्मियों से घिरे मोदी सड़कों के दोनों ओर उमड़े लोगों का उत्साह देखकर खुद को रोक नहीं पाये और प्रधानमंत्री ने भी अपने वाहन का दरवाज़ा खोला और हाथ हिलाकर उत्साहित जनता का अभिवादन किया। फिर वह वाहन पर खड़े होकर ही लोगों के अभिवादन का जवाब देते नजर आए।

**EDS: SCREENSHOT VIA PMO** Ayodhya: Prime Minister Narendra Modi with Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath, Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya and Union Railways Minister Ashwini Vaishnaw during the inauguration of the redeveloped Ayodhya Dham Station, in Ayodhya, Saturday, Dec. 30, 2023. (PTI Photo) (PTI12_30_2023_000050B)

लोग उनके काफिले पर पुष्प वर्षा कर रहे थे। मोदी ने सफेद कुर्ता, सदरी और नीले रंग का दुशाला पहना हुआ था। रोड शो के रास्ते में बीच-बीच में साधु संत भी अलग-अलग मंचों से उनका स्‍वागत करते देखे गये। रोड शो के मार्ग में विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक मंडलियों ने भी प्रस्तुति दी। तुलसीदास कृत रामचरित मानस की चौपाई सुनाते संस्कृतिकर्मी मोदी का स्वागत कर रहे थे। रास्ते भर मोदी के नारों के साथ ही ‘जय श्री राम’ की गूंज सुनी गयी। मोदी के रोड शो के लिए सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments