Saturday, December 7, 2024
HomeBiharPM Modi Jamui Visit: पीएम मोदी का आज जमुई दौरा, बिरसा मुंडा...

PM Modi Jamui Visit: पीएम मोदी का आज जमुई दौरा, बिरसा मुंडा की जयंती पर 6,640 करोड़ की विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात

पटना, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महान स्वतंत्रता सेनानी एवं आदिवासी नायक बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आयोजित एक समारोह में भाग लेने के लिए आज बिहार आएंगे. बिरसा मुंडा महान स्वतंत्रता सेनानी थे और आदिवासी समुदाय के लोग उन्हें प्रेमपूर्वक भगवान कहते हैं. उनकी जयंती ‘जनजातीय गौरव दिवस’’ के तौर पर मनाई जाती है.

एक सप्ताह से कम समय में बिहार का दूसरा दौरा

मोदी राज्य की राजधानी से लगभग 200 किलोमीटर दूर जमुई जिले के एक सुदूर गांव में ‘‘जनजातीय गौरव दिवस’’ के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे. प्रधानमंत्री का एक सप्ताह से भी कम समय में बिहार का यह दूसरा दौरा है. इससे पहले उन्होंने बुधवार को राज्य के उत्तरी क्षेत्र के प्रमुख शहरों में से एक दरभंगा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखी थी.

पीएम मोदी के दौरे को लेकर चिराग पासवान ने कही ये बात

जमुई की सीमा झारखंड से लगती है, जहां विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री के दौरे पर उत्साह व्यक्त किया. पासवान दो बार जमुई से लोकसभा सदस्य रह चुके हैं. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘मेरी कर्मभूमि रही, भगवान महावीर की पावन धरती जमुई आगमन पर जमुई की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हृदय से स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं.’ उन्होंने लिखा, ”प्रधानमंत्री का जमुई वासियों से विशेष स्नेह रहा है और जमुई के प्रियजनों ने भी प्रधानमंत्री को खूब आशीर्वाद और समर्थन दिया है. जमुई में प्रधानमंत्री का यह तीसरा दौरा है.”

6,640 करोड़ के विकास कार्यों की देंगे सौगात

प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों की देखरेख करने के लिए जमुई में मौजूद केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, माननीय प्रधानमंत्री 6,640 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री आदिवासी समुदायों के समृद्ध इतिहास और विरासत को संरक्षित करने के लिए दो आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालयों और दो आदिवासी शोध संस्थानों का भी उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा, मोदी ‘पीएम-जनमन’ के तहत निर्मित 11,000 घरों के गृह प्रवेश में भी हिस्सा लेंगे.’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments