Wednesday, December 25, 2024
Homeदिल्लीG20 के लिए पीएम मोदी का वीडियो संदेश,कहा- दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री संग्रहालय...

G20 के लिए पीएम मोदी का वीडियो संदेश,कहा- दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री संग्रहालय ‘‘भारत की लोकतांत्रिक विरासत को दर्शाता

G20 Summit Varanasi। शनिवार को पीएम मोदी ने G20 की बैठक के लिए एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि संस्कृति में एकजुट करने की अंतर्निहित क्षमता होती है और जी20 देशों के संस्कृति मंत्रियों का कार्य पूरी मानवता के लिए बहुत महत्व रखता है. पीए मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि महादेव की नगरी वाराणसी अध्यात्म, ज्ञान और सत्य का खजाना है.

विरासत आर्थिक विकास, विविधता के लिए महत्वपूर्ण पूंजी

पीएम मोदी ने G 20 देशों के मंत्रियों की सभा से कहा, ‘‘संस्कृति में एकजुट करने की अंतर्निहित क्षमता होती है. आपका कार्य संपूर्ण मानवता के लिए बहुत महत्व रखता है।’’ पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री संग्रहालय ‘‘भारत की लोकतांत्रिक विरासत को दर्शाता’’ है. मोदी ने कहा, ‘‘विरासत आर्थिक विकास, विविधता के लिए महत्वपूर्ण पूंजी है।’’ उन्होंने कहा कि भारत का मंत्र है-‘विरासत भी, विकास भी।’

पीएम मोदी ने दिया नौ मिनट का वीडियो संदेश

मोदी ने कहा कि भारत अपनी ‘‘सांस्कृतिक विरासत का बेहतर संरक्षण सुनिश्चित करने के लिए प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल’’ कर रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि कार्यक्रम में शामिल मंत्रियों और अन्य प्रतिनिधियों को करीब नौ मिनट के वीडियो संदेश के जरिये शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी ने 24-25 अगस्त के दौरान जी20 संस्कृति कार्य समूह (सीडब्ल्यूजी) की चौथी और अंतिम बैठक की मेजबानी की. प्रतिनिधियों ने 23 अगस्त से शहर में आना शुरू कर दिया था. इस अवसर पर सड़कों और गंगा नदी के घाटों को खास अंदाज में सजाया गया था.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments