नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ RRTS कॉरिडोर के 17 किलोमीटर लंबे प्राथमिकता खंड का 20 अक्टूबर को उद्घाटन करेंगे।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) के अधिकारियों ने बताया कि ये ट्रेनें दिखने में मेट्रो ट्रेन के जैसी होंगी, लेकिन इनके कोच में सामान रखने की जगह (लगेज कैरियर) और मिनी स्क्रीन जैसी कई सुविधाएं होंगी।
NCRTC को दिल्ली और मेरठ के बीच, भारत के प्रथम रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) के निर्माण की देखरेख की जिम्मेदारी दी गई है। NCRTC ने पूर्व में कहा था कि दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ RRTS के समूचे 82.15 किलोमीटर लंबे मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन जून 2025 तक शुरू करने का लक्ष्य है।
RRTS ट्रेन में यात्रियों के लिए सीट के ऊपर सामान रखने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, वाई-फाई और प्रत्येक सीट पर मोबाइल और लैपटॉप चार्जिंग की सुविधा दी गई है।