Monday, September 15, 2025
HomeNational NewsPM Modi Kolkata Visit: पीएम मोदी का पश्चिम बंगाल दौरा, आज कोलकाता...

PM Modi Kolkata Visit: पीएम मोदी का पश्चिम बंगाल दौरा, आज कोलकाता में 3 दिवसीय संयुक्त कमांडर सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन

PM Modi Kolkata Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को कोलकाता में पूर्वी कमान मुख्यालय में सशस्त्र बलों के 3 दिवसीय संयुक्त कमांडर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की पृष्ठभूमि में हो रहे इस सम्मेलन का विषय है ‘सुधारों का वर्ष: भविष्य के लिए परिवर्तन’.इसमें सैन्य सुधार, तकनीकी आधुनिकीकरण, गहन एकीकरण और बहु-क्षेत्रीय अभियानगत तैयारियों पर चर्चा होगी।

PM Modi Kolkata Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को यहां पूर्वी कमान मुख्यालय में सशस्त्र बलों के 3 दिवसीय संयुक्त कमांडर सम्मेलन (सीसीसी) का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी असम से रविवार शाम यहां पहुंचे और दोपहर बाद बिहार के पूर्णिया के लिए रवाना होंगे. एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि यह सम्मेलन सशस्त्र बलों का शीर्ष विचार-मंथन मंच है, जो देश के शीर्ष नागरिक और सैन्य नेतृत्व को वैचारिक और रणनीतिक स्तर पर विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए एक साथ लाता है.

‘ऑपरेशन सिंदूर’में तीनों सेनाओं की संतुलित प्रतिक्रिया प्रदर्शित की’

‘ऑपरेशन सिंदूर’ की पृष्ठभूमि में आयोजित इस वर्ष के सम्मेलन में सुधारों, परिवर्तन, बदलाव और अभियानगत तैयारियों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. इसका विषय है ‘सुधारों का वर्ष – भविष्य के लिए परिवर्तन’. अधिकारी ने कहा, ‘सम्मेलन का ध्यान संस्थागत सुधारों, गहन एकीकरण और तकनीकी आधुनिकीकरण के प्रति सशस्त्र बलों की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. साथ ही बहु-क्षेत्रीय अभियानगत तैयारियों के उच्च स्तर को बनाए रखना है. अधिकारी ने बताया कि नियंत्रण रेखा के पार और पाकिस्तान के भीतर आतंकी ढांचे को ध्वस्त करने के लिए चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने सटीकता, व्यावसायिकता और उद्देश्य को मूर्त रूप देते हुए तीनों सेनाओं की संतुलित प्रतिक्रिया प्रदर्शित की.

सम्मेलन का उद्देश्य सशस्त्र बलों को और अधिक मजबूत बनाना

रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, ‘3 दिवसीय सम्मेलन का उद्देश्य सशस्त्र बलों को और अधिक मजबूत बनाना है, जिनकी तेजी से जटिल होते भू-रणनीतिक परिदृश्य में चुस्त और निर्णायक भूमिका है.’ इस सम्मेलन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान, रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह और सेना, वायु सेना तथा नौसेना के शीर्ष कमांडर भाग ले रहे हैं. आखिरी संयुक्त कमांडर सम्मेलन 2023 में भोपाल में हुआ था.

ये भी पढ़ें: IND vs PAK Asia Cup 2025: पाकिस्तान को हराने के बाद सूर्यकुमार यादव का बड़ा बयान, जीत को भारतीय सेना को किया समर्पित, स्पिनरों की तारीफ में कही ये बात

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular