Saturday, July 5, 2025
Homeताजा खबरIndia-Germany: PM Modi ने जर्मन चांसलर शोल्ज से की मुलाकात, भारत-जर्मनी दोस्ती...

India-Germany: PM Modi ने जर्मन चांसलर शोल्ज से की मुलाकात, भारत-जर्मनी दोस्ती को गति देने वाले मुद्दों पर हुई चर्चा

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज से शुक्रवार को मुलाकात की और उनसे भारत-जर्मनी की दोस्ती को गति देने वाले विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. मोदी ने मुलाकात की तस्वीरें ‘एक्स’ पर साझा करते हुए कहा, ‘‘मैंने अपने मित्र, चांसलर शोल्ज़ का नई दिल्ली में अपने निवास पर स्वागत किया. उनसे मिलकर और विविध मुद्दों पर चर्चा करके खुश हूं, जो भारत-जर्मनी दोस्ती को गति देगा.हमारे राष्ट्रों का विकासात्मक सहयोग का एक मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड है और हम आने वाले समय में इसे आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हैं.”

3 दिन की यात्रा पर आए हैं जर्मन चांसलर

बता दें कि शोल्ज भारत में अपनी 3 दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर गुरुवार को यहां पहुंचे. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने उनका स्वागत किया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि दोनों नेताओं ने भारत-जर्मनी संबंधों में नई गति बनाए रखने पर सहमति व्यक्त की और आपसी हितों से संबंधित प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की.

इन मुद्दों पर हुई चर्चा

जायसवाल ने कहा, ”उन्होंने अर्थव्यवस्था, निवेश और विनिर्माण, प्रौद्योगिकी और नवाचार, सुरक्षा और रक्षा के साथ-साथ प्रतिभा की गतिशीलता के क्षेत्रों में सहयोग के लिए आगे के अवसरों पर भी चर्चा की. इससे पहले दोनों नेताओं ने जर्मन व्यापार के 18वें एशिया-प्रशांत सम्मेलन को संबोधित किया.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular