Sunday, December 22, 2024
Homeताजा खबरPM Modi Jharkhand Visit: 'कांग्रेस समाज की सामूहिक ताकत को तोड़ना चाहती...

PM Modi Jharkhand Visit: ‘कांग्रेस समाज की सामूहिक ताकत को तोड़ना चाहती है, एक हैं तो सेफ हैं’, झारखंड के बोकारो में बोले पीएम मोदी

बोकारो, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को तोड़कर उन्हें छोटी-छोटी जातियों में बांटना चाहती है. उन्होंने झारखंड की जनता को एकजुट रहने का संदेश देते हुए ‘एक हैं तो सेफ (सुरक्षित) हैं’ का नारा भी बुलंद किया.

”कांग्रेस SC,ST और OBC की एकजुटता की घोर विरोधी रही है”

राज्य विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यहां एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने दावा किया कि कांग्रेस ने देश की आजादी के बाद समाज के इस बिखराव का चुनावी फायदा उठाया और केंद्र में सरकारें बनाती रही. उन्होंने कहा, ”कांग्रेस हमेशा से SC (अनुसूचित जाति), ST(अनुसूचित जनजाति) और OBC की एकजुटता की घोर विरोधी रही है. आजादी के बाद जब तक SC, ST और ओबीसी समाज बिखरा रहा, कांग्रेस ‘बांटो और राज करो’ के सिद्धांत के जरिये केंद्र में सरकारें बनाती रही. लेकिन जैसे ही ये समुदाय एकजुट हुए. कांग्रेस फिर पूर्ण बहुमत के साथ केंद्र में अपनी सरकार नहीं बना पाई.”

कांग्रेस OBC की सामूहिक ताकत को तोड़ना चाहती है : PM मोदी

मोदी ने लोगों से इस ‘गणित’ को समझने का अनुरोध किया और कहा कि 1990 में OBC समुदाय को जब आरक्षण मिला इस समाज के अलग-अलग जातियों का संख्या बल एक साथ जुड़ गया. उन्होंने कहा कि इसके बाद से कांग्रेस अब तक लोकसभा में 250 सीट भी नहीं जीत पाई है. इसलिए कांग्रेस ओबीसी की इस सामूहिक ताकत को तोड़ना चाहती है और समुदाय को सैंकड़ों अलग-अलग जातियों में बांट देना चाहती है.”

”OBC जातियों की एकजुटता देश के विकास की बड़ी ताकत”

प्रधानमंत्री ने बोकारो और धनबाद सहित उत्तरी छोटा नागपुर में रहने वाले लोगों का उल्लेख करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में सवा सौ से अधिक OBC जातियां हैं और आज ये सभी ओबीसी के रूप में जानी जाती हैं. उन्होंने कहा कि यही उनकी पहचान और ताकत है. उन्होंने यादव, कुर्मी महतो, तेली, कोइरी, कुशवाहा, नोनिया, बिंद, राजभर और प्रजापति कुम्हार सहित अन्य ओबीसी जातियों का उल्लेख करते हुए कहा कि इनकी एकजुटता देश के विकास की बड़ी ताकत है लेकिन कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) इन्हें आपस में उलझाए रखना चाहती है. कोई नहीं चाहता है कि समाज बिखरे, समाज छोटे-छोटे टुकड़ों में बंट जाए. इसलिए हमें यह हमेशा याद रखना है कि एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे.”

”कोई भी ताकत जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 बहाल नहीं कर सकतीं”

प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि दुनिया की कोई भी ताकत जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को बहाल नहीं कर सकती. उन्होंने ”रोटी, माटी और बेटी” के भाजपा के चुनावी नारे का भी जिक्र किया और कहा कि जमीन व बेटियों की सुरक्षा के लिए झारखंड में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार जरूरी है. मोदी ने बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर निकालने के लिए राजग को वोट देने की लोगों से अपील की. बता दें कि झारखंड में विधानसभा चुनाव के तहत 2 चरणों में 13 और 20 नवंबर को मतदान होना है जबकि मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments