Saturday, August 9, 2025
HomeNational NewsPM Modi Celebrates Raksha Bandhan: प्रधानमंत्री मोदी ने मनाया रक्षाबंधन, स्कूली छात्राओं...

PM Modi Celebrates Raksha Bandhan: प्रधानमंत्री मोदी ने मनाया रक्षाबंधन, स्कूली छात्राओं से बंधवाई राखी, देखें तस्वीरें

PM Modi Celebrates Raksha Bandhan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर रक्षाबंधन मनाया, जहां स्कूली छात्राओं और ‘ब्रह्माकुमारी’ संगठन की सदस्यों ने उन्हें राखी बांधी। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं.

PM Modi Celebrates Raksha Bandhan: रक्षाबंधन का पर्व देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने आवास पर रक्षाबंधन मनाया, जहां स्कूली बच्चों और आध्यात्मिक संगठन ‘ब्रह्माकुमारी’ की सदस्यों ने उनकी कलाई पर राखी बांधी.

स्कूली छात्राओं से बंधवाई राखी

पीएम मोदी के आधिकारिक आवास सात लोक कल्याण मार्ग पर रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया गया. इस मौके पर विभिन्न वर्गों की महिलाएं और बच्चे एकत्रित हुए. उन्होंने पीएम मोदी को राखी बांधी. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक पर इस राखी सलिब्रेशन की तस्वीरें भी शेयर की हैं. जिसमें छोटी-छोटी बच्चियों ने उनकी कलाई पर राखी बांधी और पीएम ने उन्हें ढेर सारा प्यार दिया.

पीएम मोदी ने रक्षाबंधन की दी शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने इस अवसर पर देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए ‘एक्स’ पर एक संदेश भी पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा-सभी देशवासियों को रक्षाबंधन की अनेकानेक शुभकामनाएं.

ये भी पढ़ें: Uttarkashi Flood: उत्तरकाशी में बाढ़ और भूस्खलन से भारी तबाही, रेस्क्यू में हेलीकॉप्टरों की ली जा रही मदद, अब तक 729 लोगों को सुरक्षित निकाला

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular