Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत में शुक्रवार को एक याचिका दायर की गई जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पटना में एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान का अनादर करने का आरोप लगाया गया है. याचिका एक स्थानीय वकील सूरज कुमार ने मुजफ्फरपुर के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (पश्चिम) की अदालत में दायर की है.
वकील ने याचिका में कही ये बात
वकील ने याचिका दायर करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ”मुख्यमंत्री ने गुरुवार को एक खेल आयोजन के उद्घाटन के दौरान अपने आचरण से राज्य को बदनाम किया. अदालत से पुलिस को मुख्यमंत्री के खिलाफ बीएनएस और राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करने का निर्देश देने का आग्रह किया गया है.’ उन्होंने बताया कि अदालत ने मामले की सुनवाई 25 मार्च को करना निर्धारित किया है.
क्या है पूरा मामला ?
पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का गुरुवार का एक कथित वीडियो सामने आया है. जिसमें राष्ट्रगान के दौरान नीतीश कुमार हंसते हुए अपने प्रधान सचिव के कंधे को थपथपाते और कुछ बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने दर्शकों में से किसी की ओर हाथ जोड़कर नमस्कार भी किया. जिसके बाद से राजनीतिक बवाल मचा हुआ है. आरजेडी ने CM नीतीश पर राष्ट्रगान के अपमान का आरोप लगाया है.
NDA के नेताओं का अहंकार और सत्तालोलुपता इतनी बढ़ गई है कि राष्ट्रगान का भी अपमान कर रहे हैं।
— Aam Aadmi Party – Bihar (@AAPBihar) March 20, 2025
राष्ट्रगान के समय नीतीश कुमार का बात करना यही दर्शाता है।
इन्हें न राष्ट्र से मतलब है, न राष्ट्र की जनता के हितों से मतलब है, इन्हें सिर्फ सत्ता और कुर्सी से मतलब है। pic.twitter.com/lxHKa78ZMe