Parliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र का पहला दिन हंगामे की भेंट चढ़ गया. राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अडानी मामले पर चर्चा की मांग की. लेकिन सभापति ने नियमों का हवाला देकर ऐसा करने की अनुमति नहीं दी. इस पर सदन में विपक्षी सदस्य हंगामा करने लगे. जिस पर नाराजगी जताते हुए सभापति ने राज्यसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी.
धनखड़ और खरगे के बीच हुई बहस
वहीं राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सभापति जगदीप धनखड़ के बीच बहस भी देखने को मिली. सभापति धनखड़ ने खरगे से कहा -हमारे संविधान को 75 साल पूरे हो रहे हैं. उम्मीद है आप इसकी मर्यादा बनाए रखेंगे. इसके जवाब में खरगे बोले- इन 75 साल में मेरा योगदान भी 54 साल का है. तो आप मुझे मत सिखाइए. इस पर जगदीप धनखड़ ने कहा मैं आपको इतना सम्मान देता हूं और आप ऐसा कह रहे है. मुझे बहुत दुख पहुंचा है.
खरगे अडानी के मुद्दे पर कही ये बात
खरगे ने कहा कि अडानी समूह के खिलाफ लगाए गए आरोप गंभीर है. उन्होंने कहा कि यदि सूचीबद्ध कामकाज को निलंबित कर दिया जाता है तो विपक्षी सदस्य बता सकते हैं कि यह ‘बहुत महत्वपूर्ण’ मुद्दा पूरे देश को कैसे प्रभावित कर रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि वैश्विक स्तर पर देश की छवि खराब हुई और फिर भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अडानी का समर्थन कर रहे हैं.