Wednesday, December 18, 2024
HomeParliament SessionParliament Session: प्याज की माला पहनकर संसद पहुंचे कई विपक्षी सांसद, किसानों...

Parliament Session: प्याज की माला पहनकर संसद पहुंचे कई विपक्षी सांसद, किसानों को MSP की कानूनी गारंटी देने की उठाई मांग

नई दिल्ली, विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (‘इंडिया’) के विभिन्न घटक दलों के कई सदस्य गुरुवार को प्याज की माला पहनकर संसद पहुंचे और किसानों के लिए फसल का उचित न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) सुनिश्चित करने की मांग की.विपक्षी दल सरकार से लगातार यह मांग कर रहे हैं कि किसानों को MSP की कानूनी गारंटी दी जाए.

MSP की मांग को लेकर विपक्षी सांसदों का प्रदर्शन

तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल, झारखंड मुक्ति मोर्चा और कुछ अन्य विपक्षी दलों के सांसदों ने संसद भवन के ‘मकर द्वार’ के निकट विरोध प्रदर्शन किया.उन्होंने किसान को एमएसपी दो और किसानों से अन्याय बंद करो के नारे भी लगाए.तृणमूल सांसद प्रसून बनर्जी, झामुमो सांसद महुआ माझी और कई अन्य सांसदों ने प्याज की माला पहन रखी थी.

शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कही ये बात

शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ”तेदेपा और जदयू को ‘न्यूनतम समर्थन मूल्य’ दिया गया है, लेकिन किसानों को MSP नहीं दी जा रही है.हम किसानों के लिए एमएसपी की मांग उठा रहे हैं.उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र ने किसानों के लिए प्याज के निर्यात पर रोक लगा रखी है जिसे खत्म किया जाना चाहिए.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments