Parliament Monsoon Session: संसद के मॉनसून सत्र का आज से आगाज होने जा रहा है. यह सत्र 21 जुलाई से 21 अगस्त तक चलेगा. पीएम मोदी आज सत्र शुरू होने से पहले मीडिया से रूबरू होंगे. यह सत्र काफी हंगामेदार रह सकता है. विपक्ष सरकार को पहलगाम आतंकी हमला, ऑपरेशन सिंदूर, बिहार वोटर वेरिफिकेशन जैसे कई मुद्दों पर घेर सकता है. साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सीजफायर को लेकर लगातार किए दावों पर भी विपक्ष लगातार सरकार से जवाब की मांग कर रहा है. वहीं सरकार की तरफ से दावा किया गया है कि वह विपक्ष के सारे सवालों के जवाब देगी.
सरकार विपक्ष के सवालों के जवाब देने को तैयार : रिजिजू
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि संसद को सुचारू रूप से चलाने के लिए सरकार एवं विपक्ष के बीच समन्वय होना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार ऑपरेशन सिंदूर पर ट्रंप के दावों को लेकर विपक्ष द्वारा उठाए गए मुद्दे पर संसद में उचित जवाब देगी. रिजिजू ने जोर देकर कहा कि सरकार नियमों एवं परंपराओं के अनुरूप संसद में सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि सरकार ऑपरेशन सिंदूर जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के लिए भी पूरी तरह तैयार है.
संसद सत्र में इन मुद्दों पर हंगामे के आसार
संसद सत्र के शुरू होने से पहले रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई, जिसमें विपक्ष ने बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण, पहलगाम आतंकवादी हमला और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के संघर्षविराम के दावों सहित विभिन्न मुद्दे उठाए. कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने इन सभी मुद्दों पर पीएम मोदी के जवाब की मांग की. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का यह दायित्व है कि वह इन प्रमुख मुद्दों पर संसद में बयान दें.
नए आयकर विधेयक पर संसदीय समिति की रिपोर्ट की जाएगी पेश
नए आयकर विधेयक-2025 की समीक्षा के लिए गठित संसदीय समिति की रिपोर्ट आज लोकसभा में पेश की जाएगी. यह छह दशक पुराने आयकर अधिनियम का स्थान लेगा. भाजपा नेता बैजयंत पांडा की अध्यक्षता वाली 31 सदस्यीय प्रवर समिति को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नए आयकर विधेयक, 2025 की समीक्षा के लिए नियुक्त किया था. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 13 फरवरी को इसे लोकसभा में पेश किया था.