Operation Sindoor को लेकर संसद में बहस की तारीखें तय कर दी गई हैं. इस मुद्दे पर लोकसभा में 28 जुलाई और राज्यसभा में 29 जुलाई को विस्तृत चर्चा होगी। दोनों सदनों में बहस के लिए 16-16 घंटे का समय निर्धारित किया गया है. बता दें कि संसद का मॉनसून सत्र 21 जुलाई से शुरू हुआ था, लेकिन शुरुआती 3 दिन विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गए. विपक्षी दल ऑपरेशन सिंदूर और बिहार में वोटर वेरिफिकेशन के मुद्दों पर चर्चा के लिए सरकार पर लगातार दबाव बना रहे हैं।
ट्रंप कौन होता है युद्धविराम करवाने वाला: राहुल गांधी
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम कराने के दावे पर कहा, “पीएम मोदी इस पर बयान नहीं दे सकते हैं वह क्या बोलेंगे कि युद्धविराम ट्रंप ने कराया. वह ये बोल नहीं सकते हैं लेकिन सच्चाई यही है. पूरी दुनिया जानती है कि ट्रंप ने युद्धविराम कराया है. हम सिर्फ युद्धविराम पर ही नहीं चर्चा करने चाहते हैं बल्कि कई मुद्दे और हैं-डिफेंस के मुद्दे हैं, ऑपरेशन सिंदूर. हालात अच्छे नहीं है. पीएम मोदी एक बयान नहीं दे पा रहे हैं. ट्रंप ने 25 बार बोला है कि मैंने युद्धविराम करवाया है, ट्रंप कौन होता है युद्धविराम करवाने वाला, ये काम उसका थोड़ी है लेकिन पीएम मोदी ने एक बार जवाब नहीं दिया.”
विपक्ष 24 जुलाई से चाहता था चर्चा
विपक्षी दलों ने जोर देते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा 24 जुलाई से ही शुरू की जाए। हालांकि, सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे का हवाला देते हुए इस पर तुरंत सहमति नहीं दी. इसके साथ ही, विपक्ष की ओर से यह मांग भी उठाई गई कि BAC (बिजनेस एडवाइजरी कमेटी) की बैठक हर सप्ताह आयोजित की जाए, ताकि सदन के कामकाज में पारदर्शिता और बेहतर समन्वय सुनिश्चित हो सके।
ऑपरेशन सिंदूर पर बहस से पहले सरकार ने की व्यापक तैयारी
ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में होने वाली बहस की तारीख और समय तय होने से पहले सरकार ने व्यापक तैयारी की है. सूत्रों के अनुसार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस मुद्दे को लेकर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान, रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ एक के बाद एक महत्वपूर्ण बैठकें की हैं. इन बैठकों का उद्देश्य, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सरकार की ओर से सदन में प्रस्तुत किया जाने वाला विस्तृत जवाब तैयार करना बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Vice President Election: उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए प्रक्रिया शुरू, चुनाव आयोग बोला- जल्द होगी कार्यक्रम की घोषणा