Thursday, December 19, 2024
HomeNational NewsAir India : एयर इंडिया की फ्लाइट में टिशू पेपर पर 'बम'...

Air India : एयर इंडिया की फ्लाइट में टिशू पेपर पर ‘बम’ लिखा मिलने से मचा हड़कंप,रोकी गई फ्लाइट,जानें पूरा मामला

नई दिल्ली, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (आईजीआई) पर दिल्ली से वडोदरा जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब चालक दल के एक सदस्य ने विमान के शौचालय में एक टिशू पेपर देखा जिस पर ‘बम’ लिखा था.पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

तलाशी में नहीं मिला कुछ संदिग्ध

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार शाम को ‘‘बम’’ लिखा टिशू पेपर मिलने के बाद विमान की तलाशी ली गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.उन्होंने कहा कि जब चालक दल के सदस्य ने ‘बम’ लिखा टिशू पेपर देखा उस समय विमान उड़ान भरने के लिए तैयार था.

यात्रियों को दूसरे विमान से किया रवाना

अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और दिल्ली पुलिस को सूचित किया गया और यात्रियों को विमान से नीचे उतरने के लिए कहा गया.उन्होंने बताया कि विमान की पूरी जांच की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला.बाद में यात्री दूसरे विमान से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments