Wednesday, January 22, 2025
Homeखेल-हेल्थPAK Vs SA ODI Series: पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका में रचा इतिहास,...

PAK Vs SA ODI Series: पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका में रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनी पहली टीम

जोहानिसबर्ग, सलामी बल्लेबाज सैम अयूब के शतक की मदद से पाकिस्तान ने तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ लुईस पद्धति से 36 रन से हराकर 3 मैच की श्रृंखला में 3–0 से क्लीन स्वीप किया.

पाकिस्तान ने रचा इतिहास

पाकिस्तान ने वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका को 3-0 से हराकर नया इतिहास रच दिया है. अब पाकिस्तान की टीम पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसने साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज में उसी की धरती पर क्लीन स्वीप करके हराया हो. बता दें कि अब तक कोई भी टीम ऐसा नही कर पाई है.

पाकिस्तान ने बनाए थे 308 रन

अयूब ने 94 गेंद पर 101 रन बनाए जिससे पाकिस्तान ने बारिश के कारण 47 ओवर का कर दिए गए मैच में 9 विकेट पर 308 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका के सामने डकवर्थ लुईस पद्धति से 308 रन का लक्ष्य रखा गया लेकिन उसकी टीम 42 ओवर में 271 रन बनाकर आउट हो गई.

सैम अयूब ने की 2 महत्वपूर्ण साझेदारी

पाकिस्तान ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक का विकेट पहले ओवर में ही गंवा दिया. अयूब ने इसके बाद बाबर आजम (52) के साथ दूसरे विकेट के लिए 114 रन और कप्तान मोहम्मद रिजवान (53) के साथ तीसरे विकेट के लिए 93 रन की दो महत्वपूर्ण साझेदारियां की.

दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा ने झटके 3 विकेट

पहले वनडे में 109 रन बनाने वाले 22 वर्षीय अयूब को अपना पहला वनडे खेल रहे कॉर्बिन बॉस ने विकेट के पीछे कैच आउट कराया. उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और दो छक्के लगाए. मध्यक्रम के बल्लेबाज सलमान आगा ने 33 गेंद पर 48 रन की तूफानी पारी खेली. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कैगिसो रबाडा ने 56 रन देकर 3 विकेट लिए.

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज लंबी पारी खेलने में रहे नाकाम

इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज अपनी पारी को लंबी नहीं खींच पाए. उसकी तरफ से हेनरिक क्लासेन ने 43 गेंद पर सर्वाधिक 81 रन बनाए. बॉस 40 रन बनाकर नाबाद रहे. पाकिस्तान की तरफ से स्पिनर सुफियान मुकीम ने 8 ओवर में 52 रन देकर 4 विकेट लिए.

पाकिस्तान ने वनडे तो दक्षिण अफ्रीका ने जीती टी20 सीरीज

पाकिस्तान ने पहला वनडे 3 विकेट से और दूसरा मैच 81 रन से जीतकर पहले ही वनडे श्रृंखला अपने नाम कर दी थी. दक्षिण अफ्रीका ने इससे पहले 3 मैच की टी20 श्रृंखला 2–0 से जीती थी. अब दोनों टीम के बीच दो टेस्ट मैच की श्रृंखला खेली जाएगी जिसका पहला मैच गुरुवार से सेंचुरियन में शुरू होगा.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments