Monday, August 11, 2025
HomePush NotificationAsim Munir on Kashmir: असीम मुनीर ने कश्मीर को फिर बताया पाकिस्तान...

Asim Munir on Kashmir: असीम मुनीर ने कश्मीर को फिर बताया पाकिस्तान के गले की नस, डेढ़ महीने में दूसरी बार अमेरिका यात्रा पर पहुंचे, युद्ध टालने के लिए ट्रंप को कहा थैंक्यू

पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने एक बार फिर कश्मीर को पाकिस्तान की "गले की नस" बताते हुए भारत विरोधी बयान दिया है। अमेरिका के फ्लोरिडा में पाकिस्तानी प्रवासी समुदाय को संबोधित करते हुए उन्होंने यह टिप्पणी की। मुनीर डेढ़ महीने में दूसरी बार अमेरिका पहुंचे हैं और उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को युद्ध टालने के लिए धन्यवाद भी दिया।

Asim Munir on Kashmir: पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने एक बार फिर भारत विरोधी राग अलापते हुए कश्मीर को पाकिस्तान के ‘गले की नस’ बताया है. मुनीर ने फ्लोरिडा के टेम्पा में पाकिस्तानी प्रवासी समुदाय को संबोधित करते हुए ये टिप्पणियां कीं. वह अभी अमेरिका की यात्रा पर हैं. पहलगाम हमले से कुछ हफ्ते पहले मुनीर ने कहा था कि ‘पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे को नहीं भूलेगा और उन्होंने दावा किया था, यह हमारे गले की नस है.’

भारत ने मुनीर के बयान को किया था खारिज

भारत ने उनके इस बयान को खारिज कर दिया था. विदेश मंत्रालय ने कहा था, ‘किसी भी विदेशी चीज का ‘गले की नस’ से क्या संबंध हो सकता है? यह भारत का एक केंद्र शासित प्रदेश है. पाकिस्तान से इसका एकमात्र संबंध यह है कि पड़ोसी देश अपने अवैध कब्जे वाले क्षेत्रों को खाली करे.’

अमेरिका में बैठकर भारत को दी धमकी

अपने संबोधन में मुनीर ने कहा कि हाल में भारत के साथ हुए संघर्ष के दौरान पाकिस्तान ने दृढ़ता एवं प्रबलता से प्रतिक्रिया दी और इस्लामाबाद ने स्पष्ट कर दिया कि भारत की हर आक्रामकता का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. मुनीर आधिकारिक यात्रा पर अमेरिका में हैं और वह पाकिस्तानी प्रवासी समुदाय के सदस्यों के साथ ही वरिष्ठ राजनीतिक एवं सैन्य नेतृत्व के साथ उच्च स्तरीय बातचीत कर रहे हैं.

मुनीर को कश्मीर को बताया अधूरा अंतर्राष्ट्रीय एजेंडा

पाकिस्तानी समुदाय को दिए अपने भाषण में मुनीर ने कहा कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला नहीं है, बल्कि एक अधूरा अंतरराष्ट्रीय एजेंडा है. जैसा कि कायद-ए-आजम ने कहा था कि कश्मीर पाकिस्तान के गले की नस है. डेढ़ महीने के अंतराल के बाद उनकी यह दूसरी अमेरिकी यात्रा पाकिस्तान-अमेरिका संबंधों में एक नए आयाम का प्रतीक है. उन्होंने बताया कि इन यात्राओं का उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को सार्थक, स्थायी और सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाना है.

मुनीर ने कहा ट्रंप के कारण भारत-पाक युद्ध टला

मुनीर ने यह भी कहा कि पाकिस्तान, ट्रंप का अत्यंत आभारी है, जिनके रणनीतिक नेतृत्व ने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध को रोकने के साथ-साथ दुनिया में कई अन्य युद्धों को भी टाल दिया. भारत ने लगातार यह कहा है कि भारत और पाकिस्तान ने अपने सैन्य अभियानों को दोनों देशों की सेनाओं के बीच प्रत्यक्ष वार्ता के बाद रोका था, जिसमें अमेरिका की कोई मध्यस्थता नहीं थी. मुनीर ने यह भी कहा कि अमेरिका के साथ होने वाले एक व्यापारिक समझौते से बड़े पैमाने पर निवेश आकर्षित होने की उम्मीद है और अंतरराष्ट्रीय संबंधों के मोर्चे पर पाकिस्तान ने महत्वपूर्ण सफलताएं हासिल की हैं.

मुनीर ने जून में की थी अमेरिका की 5 दिवसीय यात्रा

बता दें कि मुनीर ने जून में अमेरिका की 5 दिवसीय यात्रा की थी और इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक निजी दोपहर भोज किया था. यह एक अभूतपूर्व कदम था, जो आमतौर पर किसी देश या सरकार के प्रमुखों के लिए ही होता है. उस बैठक में ट्रंप ने तेल समझौते समेत विभिन्न क्षेत्रों में अमेरिका-पाकिस्तान सहयोग बढ़ाने की घोषणा की थी.

ये भी पढ़ें: Trump Tariff On China: क्या रूसी तेल खरीदने को लेकर चीन पर भी लगेगा कोई टैरिफ ? अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कही ये बात

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular